Chhattisgarh News: फिर से पटरी पर दौड़ेगी दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, जानिए कौन-कौन से स्टेशन से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
Indian Railway: कई महीनों से बंद पड़ी दुर्ग- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.
Indian Railway News: छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश जाने वाले और आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों के लिए रेलवे प्रशासन ने अच्छी खबर दी है. कई महीनों से बंद पड़ी दुर्ग- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया. 13 अगस्त से दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी.
दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शुरू होने से आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले और छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे लोगों के आने जाने की समस्या का समाधान होगा. इस रूट पर काफी लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन शुरू होने से उनकी दिक्कत कम हो जाएगी.
रोजाना चलेगी अपने समय पर
दरअसल कई महीनों से बंद पड़ी दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस की वजह से दुर्ग से विशाखापटनम जाने वाले लोग और विशाखापट्टनम से दुर्ग आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने फिर से दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को शुरू करने का निर्णय लिया है. आने वाले 13 अगस्त से दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जाएगा जो रोजाना अपने निर्धारित समय पर चलेगी.
क्या होगा ट्रेन का समय
दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के समय की बात करें तो यह ट्रेन 13 अगस्त से दुर्ग से शाम 6:30 से रवाना होगी और वह दूसरे दिन 10:50 पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी. वहीं विशाखापट्टनम से शाम 4:55 पर रवाना होगी और दूसरे दिन 5:40 पर दुर्ग पहुंचेगी. इस एक्सप्रेस में दो एसएलआर कोच, दो सामान्य कोच, पांच स्लीपर कोच और दो एसी थ्री श्रेणी कोच लगाए जाएंगे. इस एक्सप्रेस में कुल 11 कोच होंगे. दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रोजाना चलेगी.