(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, 1 जून से एक्सप्रेस ट्रेन में मिलेगा जनरल टिकट
Chhattisgarh: एक जून से ट्रेन यात्रियों को रेलवे की तरफ से बड़ी राहत मिलने जा रही है. रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का आदेश जारी किया है.
Indian Railway: छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन कैंसिल हो रही है. बीते कुछ महीन से लगातार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द हो रही है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन 1 जून से ट्रेन यात्रियों को रेलवे की तरफ से बड़ी राहत मिलने जा रही है. रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का आदेश जारी किया है.
इन एक्सप्रेस ट्रेन में 1 जून से मिलेगा जनरल टिकट
दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार अब मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल होगी. इसमें 4 एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा 1 जून से होने का रही है. बिलासपुर रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि सारनाथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग राजेंद्रनगर और दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस में 1 जून से जनरल टिकट मिलेगा. इसके अलावा अमरकंटक और जम्मूतवी एक्सप्रेस में 14 जून से जनरल टिकट की सुविधा होगी.
कम पैसे में जल्दी सफर तय कर पाएंगे यात्री
पैसेंजर ट्रेन कैंसिल होने के कारण यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा नहीं मिल रही है. कुछ ट्रेन छत्तीसगढ़ से गुजर रही है. इसमें भीड़ के चलते यात्री परेशान हैं. अब एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने जा रही है. पहले एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट मिल रहे थे. इसके लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है. पर अब एक्सप्रेस ट्रेन में भी जनरल टिकट की सुविधा से यात्री कम समय और कम खर्च में सफर कर सकते हैं. नजदीकी स्टेशन के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
दुर्ग-छपरा सारनाथ ट्रेन का रुट बदला
इधर, रेलवे ने दुर्ग-छपरा सारनाथ के ट्रेन नंबर 15160 और 15159 ट्रेन के रूट में बदलाव कर दिया है. अब 29 मई को ये ट्रेन मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग जंक्शन के बजाय वाया मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलां-वाराणसी जंक्शन होकर चलेगी. रेलवे ने रुट बदलाव को लेकर कहा है कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के अंर्तगत ट्रैफिक ब्लॉक, प्वाइंट बदलने और सिंगल स्टिप डायमंड क्रॉस के नवीनीकरण के कार्य को 30 मई को किया जाएगा इस लिए रुट में बदलवा किया गया है.
ये भी पढ़ें-