Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी सनसाईन हाईटेक इन्फाकन लिमिटेड में निवेश करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. रकम दोगुनी करने के झांसे में आकर लाखों रुपये गवां चुके निवेशकों को जल्द ही उनके रुपये वापस मिलेंगे. बालोद जिले के विशेष न्यायालय द्वारा संपत्ति कुर्की का आदेश जारी होने के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार के माध्यम से 1 करोड़ 40 लाख रुपये सनसाइन हाईटेक इन्फ्राकॉन लिमिटेड की संपत्ति नीलाम की है. नीलामी से मिली राशि कंपनी के निवेशकों में बांटी जाएगी.
सीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश
आपको को बता दें छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास से रुपये लौटाए जा रहें हैं. इसके लिए प्रदेश भर में चिटफंड कंपनियों के घोटालेबाजों पर कार्रवाई की जा रही है. दुर्ग जिले में भी इसके तहत कई कंपिनयों के डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति कुर्क की गई है. इसी कड़ी में चिटफंड कंपनी सनसाईन हाईटेक इन्फाकन लिमिटेड कंपनी की संपत्ति कुर्क कर नीलाम की गई है.
रुपये दोगना का दिया था लालच
सनसाईन हाईटेक इन्फाकन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 16 मार्च 2017 को मेघनाथ देशलहरे, खम्हरिया थाना उतई द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. चिटफंड कंपनी सनसाईन हाईटेक इन्फाकन लिमिटेड कंपनी द्वारा जमा राशि पांच साल में दुगुना करके देने के लालच में धोखाधड़ी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच की गई. जांच में सनसाईन हाईटेक इन्फाकन लिमिटेड कंपनी के 4 डॉयरेक्टर और कर्मचारियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया.
बालोद की संपत्ति को किया गया नीलाम
इस मामले की जांच के दौरान सनसाईन हाईटेक इन्फाकन लिमिटेड कंपनी के गिरफ्तार डायरेक्टर रमेशचंद्र नायक निवासी चायना सेमलखेड़ी राणापुर झाबुआ (मध्य प्रदेश) के स्वामित्व की जिला बालोद अंतर्गत ग्राम बालोदगहन, तहसील गुरूर प.ह.न. 29 खसरा नंबर 391/1 रकबा 0.62 हेक्टेयर को चिहिन्त कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 11 फरवरी 2022 को कुर्की का आदेश जारी किया था. इसके बाद बालोद विशेष न्यायालय के आदेश के बाद इस संपत्ति को 1 करोड़ 40 लाख रुपये में नीलाम किया गया है.
अब तक तीन कंपनियों की संपत्ति हुई नीलाम
जिले में अब तक चिटफंड की 3 कंपनियों की संपत्ति की नीलामी से 2 करोड़ 92 लाख 78 हजार 102 मिले हैं. इसमें से 33 लाख 84 हजार रूपये 21 निवेशकों को वापस किया जा चुका है. वहीं शुष्क इंडिया कंपनी की संपत्ति की नीलामी से मिले 2 करोड़ 56 लाख 97 हजार 102 रुपये निवेशकों के सत्यापन के बाद वापस करने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें-