छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने एक दिल को छू लेने वाला ट्वीट किया है. अक्सर कहा जाता है कि पुलिस का रवैया सख्त होता है और किसी के भावनाओं को नहीं समझती. लेकिन आज आपको हम एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि पुलिस अपने कर्तव्यों से इतर भी लोगों के दर्द को बखूबी समझती है जितना शायद ही एक आम आदमी समझ पाए.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने होम डिलिवरी कर फूड की सप्लाई करने वाले एक कर्मचारी की बारिश में भींगते हुए फोटो शेयर की है. जोरदार बारिश में ट्रैफिक जाम में फंसा कर्मचारी जोरदार बारिश की के बीच अपनी टू विलर को रोककर खड़ा है और सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है ताकि जैसे ही सिग्नल ग्रीन हो वो अपनी होम डिलिवरी का काम शुरू कर सके.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ''बदकिस्मती से @Swiggy में सिर्फ 5 Stars ही दे सकते हैं. ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश employee के लिए करोड़ों stars भी कम हैं.
आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने लिखा है कि ऐसे मेहनतकश के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम है. दरअसल हम बेहतर डिलिवरी के लिए स्टार्स देते हैं, जो हम पांच स्टार्स तक दे सकते हैं. आईपीएस अधिकारी का कहना है कि ऐसे मेहनतकश के लिए करोड़ों स्टार्स भी कम है.
इसे भी पढ़ें:
Raipur News: रायपुर के ईडी ऑफिस में यूथ कांग्रेस ने लगाया 'BJP कार्यालय' का पोस्टर, जमकर की नारेबाजी