Chhattisgarh IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी, रायपुर के नए आईजी होंगे बीएन मीणा
Chhattisgarh IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग के साथ अब रायपुर आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Chhattisgarh IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में कई आईपीएस अफसर इधर से उधर हो गए हैं. रायपुर आईजी ओपी पाल को पुलिस हेडक्वार्टर भेजा गया है. बतौर आईजी ओपी पाल नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी की जिम्मेदारी संभालेंगे. दुर्ग आईजी बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग के साथ अब रायपुर आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की तरफ से आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश आज जारी कर दिया गया.
रायपुर के नए आईजी होंगे बीएन मीणा
ओपी पाल 2003 और बद्रीनारायण मीणा 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं. दोनों ही राज्य के वरिष्ठ पुलिस अफसर हैं और राजधानी रायपुर के एसपी रह चुके हैं. कुछ महीने पहले ही ओपी पाल को रायपुर आईजी की कमान सौंपी गई थी. लेकिन अब नए आदेश में नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज जारी गृह विभाग के आदेश में दो और अफसरों की जिम्मेदारी भी बदली गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बनाई गई पहली क्रिमिनल गैलरी, अब मिनटों में होगी अपराधियों की धरपकड़
दो और आईपीएस को नई जिम्मेदारी
अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की तरफ से जारी आदेश में आईपीएस राम गोपाल गर्ग और आईपीएस केएल ध्रुव की भी जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. 2007 बैच के आईपीएस अफसर गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव बनाया गया है. इसके अलावा आईपीएस केएल ध्रुव को धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद जिले में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Balrampur: कलेक्टर और सीईओ ने अचानक किया हाट बाजार का दौरा, बच्चों को दी पेन और कॉपियां