Chhattisgarh IPS officers Transfer: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए 18 पुलिस कप्तान
IPS Officers Transfer List: छत्तीसगढ़ में 18 वरिष्ठ पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इनमें से दो अफसर आईजी, एक डीआईजी और 9 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं. 8 जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है.
![Chhattisgarh IPS officers Transfer: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए 18 पुलिस कप्तान Chhattisgarh IPS Transfer List 18 police officer transferred OP Paul will be new IG of Raipur see full list ANN Chhattisgarh IPS officers Transfer: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए 18 पुलिस कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/c159d37198f0619804c665b6a58a1a18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh IPS Officers Transfer List: छत्तीसगढ़ में सोमवार को आईएएस और आईपीएस अफसरों की बड़े स्तर में तबादले हुए है. आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश के कुछ ही देर बाद आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची आई है. इसमें 18 वरिष्ठ पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इनमें से दो अफसर आईजी, एक डीआईजी और 9 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी है. 8 जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है.
आईपीएस अफसरों तबादले
दरअसल गृह विभाग की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा की जगह दुर्ग रेंज के आईजी ओ. पी. पॉल को रायपुर के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के रूप में पदस्थ बी. एस. ध्रुव को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बस्तर रेंज का डीआईजी बनाया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं वाहिनी बस्तर में सेनानी डी. के. गर्ग को सशस्त्र बल बिलासपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है.
Chhattisgarh IAS Officers Transfer: 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, दो जिला कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट
इन जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है
जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को अब जांजगीर चांपा के एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे. बलरामपुर के एसपी रामकृष्ण के. साहू सूरजपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे. जांजगीर चांपा से अभिषेक पल्लव को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा 14वीं बटालियन के सेनानी मोहित गर्ग को अब बलरामपुर का एसपी बनाया गया है. सूरजपुर की एसपी रहीं भावना गुप्ता को सरगुजा का एसपी बनाया गया है. सरगुजा के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को हटाकर माना सशस्त्र बल की चौथी बटालियन का सेनानी बनाया गया है.
मुंगेली जिले के एसपी डी आर आंचला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की बालोद स्थित 14वीं बटालियन का सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चौथी वाहिनी के सेनानी चंद्रमोहन सिंह को मुंगेली जिले का एसपी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल को जशपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सुकमा में एंटी नक्सल ऑपरेशन में एडिशनल एसपी अंजनेय वैष्णव को प्रमोट कर बीजापुर का एसपी बनाया गया है.
इन पुलिस अफसरों को बस्तर भेजा गया
गृह विभाग के आदेश के अनुसार दुर्ग कोतवाली के नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को भानुप्रताप पुर के एडिशनल एसपी (ऑपरेशन) की जिम्मेदारी दी गई है. रायगढ़ के सीटी एसपी योगेश कुमार पटेल को दंतेवाड़ा भेजा गया है. दंतेवाडा में एएसपी ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जगदलपुर के सीटी एसपी किरण गंगाराम चह्वाण को सुकमा जिले में एएसपी (ऑपरेशन) की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अंबिकापुर में सीटी एसपी पुष्कर शर्मा को अब नारायणपुर में एएसपी (ऑपरेशन) की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें
Jashpur News: पहली शादी छिपाकर की दूसरी शादी, फिर दहेज में मांगे 30 लाख रुपए, अब पुलिस ने लिया एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)