Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 महीने से ईडी का एक्शन जारी है. इसके बाद अब आईटी भी छत्तीसगढ़ पहुंची है. रायपुर दुर्ग और भिलाई समेत कई जिलों में आईटी की टीम ने दबिश दी है. आईटी की टीम बिल्डर्स और ट्रांसपोर्टर के यहां पहुंची है. इससे प्रदेशभर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. दबिश को लेकर आयकर विभाग की तरफ कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन आयकर के दबिश के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है. अब अलग अलग जगहों से आयकर की टीम की दबिश की जानकारी मिल रही है.
छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश
दरअसल शुक्रवार को सुबह आईटी की एक बड़ी टीम ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दबिश दी है. आयकर विभाग की अलग अलग टीम बिल्डर, ट्रांसपोटर्स और सप्लायर के यहां जांच की कार्रवाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर के आर के रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग जिले में एक वैध के यहां आयकर की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा संख्या में आयकर विभाग को टीम छत्तीसगढ़ आई है और उनके साथ करीब 70 की संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी है. जो आयकर विभाग की कार्रवाई को सुरक्षा दे रहे है.
तीन महीने से ईडी की रेड भी जारी
गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में ईडी ने राज्य में बड़ी रेड की थी. इसमें अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें एक सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को जेल भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया. साथ ही तीन और कारोबारियों की भी ईडी ने गिरफ्तारी की है. इस मामले में अब 13 जनवरी को अगली सुनवाई रायपुर के स्पेशल कोर्ट में होने वाली है.
Chhattisgarh: धर्मांतरण के मुद्दे पर बंटा बस्तर का आदिवासी समाज, एक दूसरे पर लगाए ये आरोप