Chhattisgarh IT Raid: देश के कई राज्यों में आयकर विभाग इन दिनों छापेमारी कर रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी आईटी (IT) ने कई शहरों में बड़ी रेड की है. बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अफसर रायपुर (Raipur) और रायगढ़ (Raigarh) जिले पहुंचे है. जहां राज्य के स्टील और शराब कारोबारियों के यहां आज सुबह से ही आईटी के अफसर दस्तावेज खंगाल रहे है. रायपुर में शराब जुड़े कारोबारियों के घर छापा पड़ा है. वहीं इसपर बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, मैंने तो पहले ही बता दिया कि, आईटी के छापे पड़ने वाले है और अभी तो ईडी भी आने वाली है.
इन शहरों में मारा IT ने छापा
दरअसल राजधानी रायपुर, रायगढ़ बिलासपुर समेत कई जिलों में आईटी की टीम ने दबिश दी है. मिली जानकारी के मुताबिक लोहा कारोबारी,रियल इस्टेट कारोबारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर आई टी की टीमो ने छापा मारा है. रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला समेत रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटी टीमो ने दबिश दी है.
IT के बाद ED भी देगी दबिश - बघेल
अपको बता दें की छापे से कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द छापे पड़ने वाले है. वहीं जब आज आईटी ने राज्य के कई शहरों में छापा मारा तो, इसपर बयान रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, मैने तो पहले ही बोला था कि राज्य में जल्द ही आईटी के छापे लगने वाले है. उन्होंने ये भी कहा कि, अभी तो सिर्फ आईटी आई, अभी उनके पीछे-पीछे ईडी भी आएगी.
अन्य राज्यों में भी हो रही छापेमारी
दरअसल, देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. इस छापेमारी में दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं.
ये भी पढ़ें -
Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 10 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, जानिए क्या है वजह