Chhattisgarh Job: छत्तीसगढ़ के ITI में सैकड़ों पदों पर सीधी भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी सरकार नौकरी
Chhattisgarh ITI Job: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ के आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है.
![Chhattisgarh Job: छत्तीसगढ़ के ITI में सैकड़ों पदों पर सीधी भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी सरकार नौकरी Chhattisgarh ITI Job Vacancy Direct recruitment on hundreds of posts know how to get government job ann Chhattisgarh Job: छत्तीसगढ़ के ITI में सैकड़ों पदों पर सीधी भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी सरकार नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/9acdbf03d4b58c8309efd2a17bf4513a1673417533153359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh ITI Job Vacancy: छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद के चलते सरकारी नौरकियों की भर्ती अटकी है. व्यापम और पीएससी के द्वारा ली गई परिक्षाओं का रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया है. इससे राज्य के बेरोजगार युवा परेशान हैं. लेकिन राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई ) में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है.
आईटीआई में सरकारी नौकरी के दरवाजे खुले
दरअसल मंगलवार को राज्य सकरार की तरफ से आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के 400 पद की सीधी भर्ती की अनुमति दी है. बताया जा रहा है जल्द ही इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों की खाली पदों को भरने के लिए पहले चरण में 400 पदों की सीधी भर्ती निकाली जाएगी. अबतक इसके लिए तारीख तय नहीं हुआ है. इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
400 पदों के लिए होगी सीधी भर्ती
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के खाली पदों के भरने के लिए पहले चरण में 400 पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग द्वारा मंगलवार को संचालक रोजगार और प्रशिक्षण को इन पदों पर सीधी भर्ती की सहमति दी गई.
दूसरे चरण में और प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती होगी
गौरतलब है कि प्रदेश के आईटीआई में नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की कमी है. इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. हर साल आईटीआई में गेस्ट प्रशिक्षण अधिकारियों को बुलाकर पढ़ाई पूरा करवाया जा रहा है. लेकिन अब प्रशिक्षकों की भर्ती हो जाएगी तो छात्रों को परमानेंट टीचर मिल जाएंगे. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ये तो पहला चरण इसके बाद दूसरे चरण में भी भर्ती होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)