J. P. Nadda on Congress: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार पर जमकर हमला बोला. कमीशन खोरी से लेकर परिवारवाद सभी मुद्दों बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने भी मिशन 2023 के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी अब मैदानी लड़ाई के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही है. दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहले एक बड़े बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इसमें प्रदेशभर से आये बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित किया. जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की सभी देवी-देवताओं को प्रणाम किया. इसमें कौशल्या माता से लेकर बिरसा मुंडा (Birsa Munda) सबको उन्होंने मंच से याद किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बना तो अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के चलते बना. हमारा विचार था छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनना चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य बनना बीजेपी की सोच का नतीजा है.
जेपी नड्डा ने देश की राजनीति को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के राजनीति की संस्कृति बदल डाली. एक समय था भूपेश बघेल जैसे लोग भाई-भाई से लड़वाते रहे. इलाके से इलाके को लड़वाते रहे. भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को लड़वाते रहे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की संस्कृति है जिसमे रिपोर्ट कार्ड लेके जाना पड़ता है. उसने जनता के लिए क्या किया हैं उसको दिखाना पड़ता है.
छत्तीसगढ़ की जनता का पैसे लूट कर ले गए
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम करती है. कांग्रेस ने विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया है. स्काई वॉक का काम रोक दिया गया. मैं कार्यकर्ताओं से पूछता हूं कि ऐसे लोगों को सरकार बनाने देना है क्या? ये विकास विरोधी सरकार है. भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस का एटीएम बन गई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का पैसे लूट कर ले गए. हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज खोले गए. भूपेश बघेल को इसकी कोई जानकारी नहीं. उनका चिंता केवल एटीएम से पैसा गया है की नहीं इसकी है. छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत के लिए केंद्र सरकार पैसा भेजता है लेकिन भूपेश बघेल एटीएम का पैसा दिल्ली भेजते हैं. यहां पेमेंट नहीं हो रहा है.
परिवारवाद के खिलाफ जेपी नड्डा का बड़ा बयान
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस लूटने में लगी है. हमारी सरकार तस्वीर बदलने के लिए है. कुर्सी हमारा माध्यम है सेवा हमारा लक्ष्य है. इसके बाद जेपी नड्डा ने परिवारवाद के खिलाफ बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बहुत बड़े परिवारवाद के खिलाफ है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांग्रेस फारुख अब्दुल्ला से लड़ रहे हैं और महबूबा मुफ्ती से लड़ रहा है. पंजाब में अकाली दल से लड़ रहे हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी के अखिलाश यादव, मुलायम सिंह यादव से लड़ रहे हैं. बिहार में आरजेडी के परिवार की पार्टी से लड़ रहे हैं. उड़ीसा में बीजू से लड़ रहे हैं और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के परिवार से लड़ रहे हैं. इनकी विचारधारा की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल 'भाई-बहन' की पार्टी चला रहे हैं.
राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा पर जेपी नड्डा बरसे
भारत जोड़ो अभियान को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो कार्यक्रम में जा रहे हैं पहले पार्टी जोड़ लो. 50- 50 साल तक काम करने वाले पार्टी छोड़ के जा रहे है. इन्होंने ना कभी सोचा ना ही समझा. उन्होंने कह कि हमारी पार्टी वंशवाद के खिलाफ लड़ेगी. देश की कोई दूसरी कोई वैचारिक पार्टी नहीं है, जिनका कोई विचार हो, उनका तो कोई धर्म नहीं हैं. इनको घर बैठना जरूरी है और यहां मंच में बैठे लोगों को काम पर लगाना जरूरी है.
Income Tax Raid: अंबिकापुर और जगदलपुर के खनिज विभाग अधिकारी के घर IT का छापा, जब्त किए कई दस्तावेज
Bastar News: रसोइया कर्मचारी संघ की हड़ताल, बस्तर में बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील