Jagdalpur News: आपसी रंजिश में बीच सड़क पर जमकर चले लात घूंसे, Video Viral हुआ तो हरकत में आई पुलिस
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में चार लोग मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Jagdalpur News: आपसी रंजिश में बीच सड़क पर जमकर चले लात घूंसे, Video Viral हुआ तो हरकत में आई पुलिस Chhattisgarh Jagdalpur Due to mutual enmity, kicked and punched on the middle of the road ANN Jagdalpur News: आपसी रंजिश में बीच सड़क पर जमकर चले लात घूंसे, Video Viral हुआ तो हरकत में आई पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/833650203084dc93813fdd72d4f2179a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में गैंगवार और मारपीट की घटना आम हो गई हैं. बुधवार को भी बीच सड़क पर एक युवक की चार युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद अधमरे हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवक की बेरहमी से पिटाई करते वक्त का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया. जिसके बाद तेजी से सोशल मीडिया में मारपीट का यह वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बिनाका मामले के सामने हुआ मामला
कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि शहर के धरमपुरा रोड में बिनाका मॉल के सामने चार युवको के द्वारा एक युवक की बुरी तरह से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस 27 सेकंड के वीडियो में चारों युवक फिल्मी स्टाइल में एक युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में चारों युवक जमकर लात घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं.
जांम हो गया था सड़क
बता दें कि युवको के द्वारा सरेआम सड़क पर मारपीट करने से सड़क दोनों ओर से कुछ देर के लिए जाम हो गया था और शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित हो गई थी. जिसके बाद वीडियो के आधार पर कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम ने तलाशी शुरू की और कुछ ही घंटों में मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर दो युवकों को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक ऋतिक सागर और बजरंगी गुप्ता जगदलपुर के ही निवासी हैं. आपसी रंजिश के चलते युवकों ने एक युवक की पिटाई करने के बात कही है. दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं दो युवकों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढे़ं-
Sukma News: सीएम भूपेश बघेल बोले- नक्सली भारतीय संविधान पर विश्वास करें, मैं उनसे बात करने को तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)