Jagdalpur: नाबालिग से रेप कोशिश, चिल्लाने पर ट्रक लेकर भागने लगा कंडक्टर, भीड़ ने पकड़कर पीटा
Chhattisgarh News: जगदलपुर में स्थानीय लोगों ने दो ट्रक कंडक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद ट्रक की जांच की तो उसमें जानवर का मांस देख हैरान रह गई.
Jagdalpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में शुक्रवार की देर शाम शहर से लगे आड़ावाल गांव के लोगों ने दो युवकों की जमकर पिटाई की. दोनों ही युवक वहां खेल रही 8 साल की बच्ची का रेप (Rape) करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर दोनों ही युवकों को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. इसकी सूचना बोधघाट पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवकों को गिरफ्तार किया और उनके ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में जानवर का सूखा मांस बरामद किया है, पहली नजर में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मांस किसी जानवर का है. फिलहाल दोनों ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई है और उनके ट्रक में बरामद मांस को फॉरेंसिक लैब में टेस्ट के लिए भेजा है.
घर के बाहर खेल रही लड़की को दबोचा
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक जिनका नाम महबूब और इम्तियाज है. दोनों ट्रक में कंडक्टर का काम करते हैं, रायपुर जिले के आरंग से ट्रक में कुछ सामान भरकर दोनों युवक जगदलपुर आए हुए थे, यहां शहर सीमा से लगे आड़ावाल में अपने ट्रक को खड़ा कर दिया और कंडक्टर महबूब ने घर के बाहर खेल रही 8 साल की मासूम से रेप करने का प्रयास किया.
ट्रक लेकर भागने लगा कंडक्टर
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग जमा हुए तो कंडक्टर ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी बीच लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और दोनो युवकों की जमकर पिटाई की, और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इधर ट्रक में तलाशी के दौरान इसमें से जानवर का सूखा मांस पुलिस ने बरामद किया, और इसके बाद फिर बवाल मच गया. सीएसपी ने बताया कि मामले में जांच जारी है और ट्रक में मिले मांस को लैब में जांच के लिए भेजा गया है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
ट्रक से सूखा मांस बरामद होने पर लोगों ने की जमकर पिटाई
इधर ट्रक में किसी जानवर का सूखा मांस बरामद करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य भी पहुंचे, सदस्यों ने कहा कि हमें गौ मांस की तस्करी करने की जानकारी मिली थी, जब यहां पहुंचे तो ट्रक में कबाड़ भरा था, और नीचे बोरियों में सूखा मांस भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: नारायणपुर में नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से दो ग्रामिणों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल