Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुईया उइके की मौजूदगी में एनएसयूआई छात्रों ने हंगामा किया. जगदलपुर में आज शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह चल रहा था. छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. एनएसयूआई छात्रों की बड़ी संख्या होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. छात्रों का कहना है कि कोरोनाकाल की वजह से कॉलेज में कक्षाएं नहीं लगाई गई. लिहाजा इस साल होने वाली वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन ली जाए.
ऑनलाइन परीक्षा की मांग के लिए NSUI छात्रों का हंगामा
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में 8 से 10 महीने कॉलेज बंद थे. कॉलेज बंद होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ऑफलाइन परीक्षा लेने जा रहा है. विश्वविद्यालय के फैसले से छात्र काफी नाराज हैं. आशंका है कि पढ़ाई के अभाव में ऑफलाइन परीक्षा होने पर कई छात्र फेल हो सकते हैं और भविष्य अधर में लटक सकता है. छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ऑनलाइन ही परीक्षा ले.
राज्यपाल की मौजूदगी में कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. सेमेस्टर परीक्षा से पहले पर्चा कॉलेज प्रबंधन के जरिए लीक कर दिया गया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने आंसर शीट को बेचा है. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के मंच पर पहुंचते ही एनएसयूआई से जुड़े 50 से अधिक छात्रों ने बाहर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी से यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित सभी पदाधिकारी काफी नाराज दिखे. फिलहाल छात्रों के प्रदर्शन पर कुलपति ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.