छत्तीसगढ़ जगदलपुर में खदान धंस जाने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. परिवार में मातम पसरा हुआ है. अचानक एक ही गांव के छह लोगों की मौत से चीख पुकार मच गई है. हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है और घायलों को बेहतर इलाज के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.


जगदलपुर में खदान में दबने से मौत


दरअसल शुक्रवार दोपहर जगलदपुर के माल गांव में मुरूम खदान में काम कर रहे दर्जन भर लोग मिट्टी में दब गए. इसके बाद जिला प्रशासन ने मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. कुछ देर में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. करीब 2 से 3 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 8 लोगों को निकाला गया है. इसमें से छह लोगों की मौत हो गई है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



मृतक के परिजनों को मिलेगा 4- 4 लाख रुपए


हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की  दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दें. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है. इसके कुछ देर बार मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. मृतक मजदूरों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि दिया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा घायलों का बेहतर उपचार कराया जाएगा.



रमन सिंह ने की थी मुआवजा देने की मांग


इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मालगांव जगदलपुर में छुईखदान धंसने की हृदयविदारक दुर्घटना है. रमन सिंह ने सरकार से मृतकों के परिजनों को और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है. रमन सिंह ने कहा कि मजदूरों का निधन दु:खद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें.


इसे भी पढ़ें:


Love Jihad: जशपुर में लव जिहाद के मामले को लेकर चक्का जाम, अब लगातार आंदोलन की दी चेतावनी