Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में उठापटक भी शुरू हो गया है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर सर्वे करा रही है और किन नेताओं का क्षेत्र में अच्छी पकड़ है उसकी लिस्ट भी तैयार कर रही है. जनता से उस नेता केा कैसा व्यवहार है इन सारी चीजों को टटोला जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) ने राज्य के 90 विधानसभा में दौरा करने की बात कही थी. उन्होंने इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) से की थी. इस दौरे में पीएल पुनिया अपने विधायकों की रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं. ताकि आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में बेहतर कैंडिडेट को टिकट दिया जाए.
विधायकों के सर्वे पर मंत्री का विरोधाभास बयान
दूसरी ओर कांग्रेस नेता और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने ही पार्टी के बड़े नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं पुनिया के सर्वे रिपोर्ट को नहीं मानता. उन्होंने कहा कि कैसे तय होगा विधायकों का परफार्मेंस और पुनिया ने किससे सर्वे कराया था, ये हमे पता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि मेरे संदर्भ में होगा तो मुझे उनके रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. बीते दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायकों के परफॉर्मेंस का सर्वे करवाया था.
बीजेपी के हुंकार रैली पर मंत्री ने कहीं ये बातें
बिलासपुर में होने वाली बीजेपी के आगामी महतारी हुंकार रैली पर बोलते हुए मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि नियम के विरुद्ध किसी भी रैली की इजाजत नहीं मिलेगी. राजस्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला अपराध ज्यादा है, स्मृति ईरानी यूपी में रैली करें. प्रदेश में ईडी-आईटी की कार्रवाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी सरकार वाले राज्यों में ही कार्रवाई क्यों हो रही है, यह केंद्र सरकार बताए.
क्या बागी बिगड़ेंगे कांग्रेस का खेल?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल का वक्त बचा हुआ है. राज्य के 90 विधानसभा सीटों में से 70 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस यह चाहेगी कि यह बहुमत लगातार बरकरार रहे लेकिन कांग्रेस की आने वाले विधानसभा में बागियों पर खास तौर पर नजर रहेगी. इधर बीजेपी भी लगातार संगठनात्मक बैठक कर रही है और 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है.
WATCH: कार्तिक पूर्णिमा पर CM बघेल ने खारुन नदी में लगाई डुबकी, ठंडे पानी में तैरते नजर आए