Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा की सब्जी की मांग मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड तक, हर रोज 20 टन से ज्यादा हो रही एक्सपोर्ट
Janjgir-Champa News: फुटकर व्यवसायी गजानंद ने बताया कि अन्य राज्यों में फ्रेश आयटमों की अच्छी मांग होती है, जिससे कि किसानों के साथ-साथ व्यवसायियों का भी कुछ हद तक मुनाफा होता है.
Janjgir-Champa Vegetable Export: अन्य प्रांतों से हरी सब्जी की आवक कम होने तथा जांजगीर-चांपा जिले की लोकल सब्जी की अन्य प्रांत में एक्सपोर्ट करने के कारण लगातार हरी सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे लोकल उपभोक्ताओं को हरी सब्जी महंगे दामो में मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा जिलेभर से तकरीबन 20 टन सब्जी अन्य प्रांत जैसे ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश को भेज रहे हैं. चूंकि दूसरे राज्यों से अभी सब्जी की आवक नहीं हो रही है जिससे कि प्रायः हर सब्जी 50 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है.
लोकल सब्जी बाजार में हरी सब्जी काफी महंगे हो गये हैं. क्योंकि आवक कमजोर पड़ गई है. इसके अलावा लोकल में उपजने वाला सब्जी की मांग अन्य प्रांतों में काफी अधिक है क्योंकि व्यापारी सीधे किसान से खरीद कर उसे ओडिशा भेज देते हैं. चूंकि किसान से खरीदे गये दोगुने दाम पर बाहर भेजते हैं. ऐसे में लोकल बाजार में ऐसी सब्जी की कमी पड़ जाती है. चूंकि सब्जी कम और उसकी मांग के अनुसार लोकल बाजार में नहीं आ पा रहा है. ऐसे में इसके दाम भी बढ़ गये हैं. बाजार में लोकल एवं फ्रेश सब्जी की मांग अधिक होती है क्योंकि अधिकांश लोग ऑर्गेनिक सब्जी को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं.
अन्य प्रांत में करते हैं एक्सपोर्ट
इस संदर्भ में बम्हनीडीह के किसान परस ने बताया कि किसानों के अच्छे पैदावार को व्यवसायी अच्छे कीमत पर खरीदकर इसे अन्य प्रांत एक्सपोर्ट करते हैं, जिससे किसानों की भी अच्छी आमदनी हो जाती है. फुटकर व्यवसायी गजानंद ने बताया कि अन्य राज्यों में फ्रेश आयटमों की अच्छी मांग होती है, जिससे कि किसानों के साथ-साथ व्यवसायियों का भी कुछ हद तक मुनाफा होता है.
इस तरह चल रहा बाजार में हरी सब्जी के दाम
बाजार में गोभी 30 रुपये, पत्ता गोभी 30 रुपये, टमाटर 40 रुपये, कुंदरू 50 रुपये, मिर्च 50 रुपये, शिमला मिर्च 70 रुपये, करेली 80 रुपये, बरबट्टी 60 रुपये, बैगन 50 रुपये, पालक 30 रुपये, आलू, 25 रुपये, प्याज 30 रुपये गाजर 30 रुपये, खीरा 40 रुपये बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायगढ़ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं जमा किया हाउस टैक्स तो हुआ ये एक्शन