Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन इससे पहले ही जन मत पाने के लिए धन बल के इस्तेमाल होने का अंदेशा बढ़ गया है. इस बीच जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने तकरीबन 2 करोड़ रुपये मूल्य का सोने-चांदी का जेवरात पकड़ा है. इससे पहले भी पुलिस ने तकरीबन 11 लाख से अधिक हार्ड कैश एक कार में पकड़ा था. जिसे धारा 91 के तहत नोटिस दिया गया और धारा 102 के तहत वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से अपराध से संबंधित होने की माकुल संदेह पर कार्रवाई की गई है.
विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. जिले में वीआईपी और वीवीआईपी का लगातार मूवमेंट हो रहा है, जिससे कि सभी एंट्री पाइंट पर नाकाबंदी व पुलिस की चेकिंग टीम लगा दी गई है, ताकि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए धन बल जमा करने के लिए परिवहन को रोका जा सके. पुलिस भी इस पर लगातार काम कर रही है. अभी कई जगहों से चुनाव के लिए साड़ी, कपड़े, गहने, नगदी रकम से लेकर कई सामानों के परिवहन की शिकायत सामने आ रही है. ऐसे में जिला पुलिस भी अलर्ट है.
एक ही दिन दो चेकिंग पाइंट से मिले 2 करोड़ का सोना व चांदी
बता दें कि पुलिस द्वारा आगामी चुनाव एवं व्ही वीआईपी विजिट को देखते हुए महत्वपूर्ण मार्गों में नाके पाइंट लगाये गये हैं. पुलिस द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग चेकिंग पाइंट पर सोने-चांदी के जेवर मिले है, जिसका मूल्य करीब 1 करोड़ 80 लाख 17 हजार 960 रुपये आंकी गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार (11 सितंबर) को वाहन चेकिंग के दौरान हथनेवरा के पास नेशनल हाईवे नाकेबंदी कर वाहन सघन चेकिंग की गई है, जिसमें वाहन क्रमांक सीजी 11 एएच 9546 में शंकरलाल सोनी (44 वर्ष) निवासी पुराना कॉलेज रोड चांपा के पास के कब्जे से सोने के कुल जेवर 509 ग्राम तथा चांदी के 32.643 किग्रा जब्त की गई है.
इसके अलावा कोरबा रोड चांपा में चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी 11 ए एल 5338 में सौरभ कुमार सराफ के कब्जे से 1.812 किग्रा सोने के जेवर और 43 किलो चांदी के जेवर जब्त हुए हैं. पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों ने पुलिस के सामने वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिससे अपराध से संबंधित होने की माकुल संदेह पर धारा 102 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं जीएसटी विभाग को भेजी गई है.
एक सप्ताह पहले मिला था 11 लाख नगदी
वाहन चेकिंग के दौरान मुलमुला थाना अंतर्गत करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक कर में करीब 4 लाख के अलावा दो अन्य व्यक्ति पाये गये थे. ड्राइवर के पास रखे काले रंग के बैग में 500, 200, 100, 50 एवं 10 रुपये के कुल 11 लाख 18 सौ रुपये मिला, जिसके संदर्भ में पूछताछ किया गया, परंतु उसके पास नगदी रकम रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स को भेजा गया है.
चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं. आगामी कार्रवाई के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं जीएसटी विभाग को सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सूरजपुर के वनांचल इलाके में आतंक का पर्याय बना बहरादेव हाथी, दहशत में ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर