Chhattisgarh News: छोटे भाई ने पत्थर मारकर बड़े भाई को किया लहुलूहान, इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया और बीच सड़क पर खून से लथपथ बड़े भाई को छोड़कर फरार हो गया. इस बात को लेकर दोनों में शुरू हुआ था विवाद.
![Chhattisgarh News: छोटे भाई ने पत्थर मारकर बड़े भाई को किया लहुलूहान, इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद Chhattisgarh Janjgir-Champa younger brother pelted stone and broke elder brother head, dispute start over job ANN Chhattisgarh News: छोटे भाई ने पत्थर मारकर बड़े भाई को किया लहुलूहान, इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/02d5f1a22334d07be133dac29f93e4bd1670908024220340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. इतने से मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया. घटना के बाद बड़ा भाई खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पता रहा. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां घायल का इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सक्ती थाना इलाके का है.
दरअसल, बारद्वार रोड में दो भाई कुलदीप यादव, सीमांत यादव और उनकी मां रहते हैं. कुलदीप सीमांत से बड़ा है. दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई है. इनके पिता रंजीत यादव की चार महीने पहले मौत हो गई. वे शासकीय स्कूल में हेड मास्टर थे. बताया गया कि कुलदीप का छोटा भाई सीमांत नशे का आदि है, इसलिए उसे घरवाले नशामुक्ति केंद्र भेजने को तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने आसपास के लोगों और घरवालों से पूछताछ के आधार पर बताया कि दोनों भाइयों के बीच छोटी मोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार को सीमांत यादव ने शराब के नशे में अपनी मान से झगड़ा किया. इसके बाद उसकी मां कंचनपुर गांव चली है.
अगले दिन यानी शनिवार को रात करीब 11 से 12 बजे के बीच कुलदीप और सीमांत दोनों भाइयों ने शराब का सेवन किया. इसके बाद सीमांत अपने बड़े भाई से पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलने को लेकर झगड़ा करने लगा. अनुकंपा नियुक्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच लड़ाई हुई. दोनों घर के बाहर स्टेट बैंक के सामने खड़े थे. वहां छोटे भाई सीमांत यादव ने बड़े भाई कुलदीप यादव के सिर पर पत्थर से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. फिर जेब में रखे ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट को काट दिया. इससे कुलदीप मौके पर सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगा. जिसके बाद आरोपी सीमांत मौके से फरार हो गया. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने सक्ती पुलिस को दी.
तब मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप को तुरंत सक्ती के अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल कुलदीप (30 वर्ष) की गंभीर हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, कुलदीप का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सीमांत यादव को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है.
बता दें कि, दोनों भाइयों ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे दोनों बेरोजगार हैं. 4 महीने पहले ही इनके पिता की मृत्यु हुई है. बताया जा रहा है कि पिता को भी शराब पीने की लत थी. जिसकी वजह से बीमारी से उनकी मौत हुई थी. वहीं रिटायरमेंट से पहले मौत होने की वजह से उनके बड़े बेटे कुलदीप यादव को अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)