Janjgir News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक सरपंच की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. जिले के भुतहा गांव की घटना है. सरेआम पीट-पीट कर हत्या करने पर सरपंच के परिजनों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर संदेह जताया है. वहीं इलाके में अभी तनाव की स्थिति है. हत्या के बाद सरपंच संघ सड़क पर उतर आई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.
देर से आई पुलिस
दरअसल ये मालखरौदा थाना क्षेत्र के भुतहा गांव का है. परिजनों ने आरोप लगाया है की सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा की गांवो के ही बाहुबलियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. सरेआम आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडे से हमला किया और इतना मारा की उनकी हालत गंभीर हो गई. इसके बाद इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया. लेकिन सरपंच ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने यह भी बताया की सरंपच ने घटना के पहले पुलिस की डायल 112 की टीम को सूचना दी थी. पुलिस टीम गांव पहुंची भी मगर माहौल बिगड़ता देख वहां से रवाना हो गई जिसके बाद यह बड़ी घटना घट गई.
फसल काटने से किया मना
ग्रामिणों ने बताया कि छोटे रबेली गांव के कुछ किसानों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर धान की फसल लगाई थी. राजस्व विभाग द्वारा उस फसल को जब्त करने की कार्रवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की गई थी. इससे पहले अतिक्रमणकारी किसानों ने रविवार को ही फसल की कटाई शुरू कर दी. इसे रोकने के लिए गांव के सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा उन्हें फसल काटने से मना कर रहे थे. लेकिन अचानक कुछ कब्जाधारियों सरपंच पर पीछे से जानलेवा हमला कर दिया.
पुलिस पर लगा आरोप
सरपंच की हत्या पर सरपंच संघ और ग्रामिणों ने रविवार को बीरभांटा चौक में शव रखकर चक्का जाम किया. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटे भर नारेबाजी होते रही हैं. पुलिस प्रशासन पर भी सरपंच संघ ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं इस चक्का जाम से सक्ती-छपोरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी के 'हिंदुत्ववादी' वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें- क्या कहा