Jashpur News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने आर्केस्टा प्रोग्राम देखने गए युवक से लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट की घटना को अंजाम देने में एक 17 साल का बालक भी शामिल था. जिसे पूछताछ के बाद बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है. दरअसल, 9 दिसंबर को खूंटाटांगर, सन्ना निवासी देवेंद्र कुमार ने चौकी सोनक्यारी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 6 दिसंबर की रात ग्राम घघरा में आर्केस्टा प्रोग्राम देखने गया था. कार्यक्रम के दौरान रात करीब 12 से 12:30 के बीच वह मैदान के किनारे चला गया. जहां पहले से मौजूद 3 लोगों ने उसके पास आकर पैसे की मांग की और तलाशी लेने लगे. इसके बाद तीनों व्यक्तियों ने धमकी देकर उसके पास रखे 1300 नगद और 4000 रुपये का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सोनक्यारी में अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके पश्चात मामले की जांच के दौरान साइबर सेल की मदद से चौकी प्रभारी सोनक्यारी ने तलाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी सलमान खान (28), जगजीवन राम (33) ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार ली. इनमें से एक आरोपी 17 साल का नाबालिग है, जिसे पूछताछ के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया. इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक शिवशंकर राम, राजकुमार भगत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें :
Naxals Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर