Chhattisgarh: राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में जशपुर की तीन महिला खिलाड़ी का चयन, जिला CEO ने दी बधाई
Chhattisgarh News: जशपुर जिले के तीन महिला खिलाड़ी आकांक्षा, वर्षा और अनन्या का छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. तीनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगी.
Jashpur News: महिला अंडर-15 चयन मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तीन महिला क्रिकेटरों का स्टेट टीम में सलेक्शन हो गया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 20 मई को भिलाई में आयोजित महिला अंडर-15 प्लेइंग ग्रुप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वालीं जशपुर के तीन महिला खिलाड़ी जिसमें आकांक्षा रानी जशपुर, वर्षा बाई दुलदुला और अनन्या साहू पत्थलगांव का चयन हुआ है. इनका चयन होना ना केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह जशपुर के लिए भी गौरव की बात है.
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 जून से शुरू हो रही है. जिसमें जशपुर जिले से तीन महिला प्लेयर को स्थान मिला है. जिला क्रिकेट संघ के मुताबिक यह गर्व की बात है कि तीनों का सलेक्शन छत्तीसगढ़ की टीम के लिए कर लिया गया है. ये खिलाड़ी भिलाई के लिए रवाना भी हो गए हैं. यहां वे टीम के साथ शामिल होंगे और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे.
जिला सीईओ ने दी बधाई
जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी मो. अफरोज खान ने बताया कि वर्ष 2023 के महिला अंडर 15 और अंडर 16 चयन मैच 3 जून से सेक्टर 1 ग्राउंड, भिलाई में आयोजित किए जाएंगे. टीम सीएससीएस रेड और सीएससीएस ब्लू के लिए चयनित महिला खिलाड़ियों को 2 जून को शाम 5 बजे भिलाई में रिपोर्ट करना आवश्यक है. टीम सीएससीएस ग्रीन 3 जून को शाम 5 बजे ऊपर बताए गए होटल में रिपोर्ट करेगी. सभी चयनित महिला खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, कलर ड्रेस और किट बैग साथ लेकर आना है. इनकी इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, जिला सीईओ जितेंद्र गुप्ता ने बधाई दी.
वीडियो देखकर जिला क्रिकेट संघ ने किया संपर्क
आकांक्षा रानी के क्रिकेट का वीडियो देखकर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने आकांक्षा के घर जाकर क्रिकेट किट प्रदान किया था और वहां कुछ टिप्स भी बताएं. वर्षा बाई एवं अनन्या साहू ने बहुत ही कम समय में अपने आपको स्थापित किया है. ये सभी खिलाड़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैम्प में हमेशा शामिल रहे और राज्य की महिला खिलाड़ी व प्रशिक्षक प्रांशु प्रिया के मार्गदर्शन में अपना अभ्यास जारी रखा. जिसका परिणाम आज सबके सामने है. आने वाले समय में इन सभी महिला खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ के द्वारा क्रिकेट की तकनीक और बारीकियां सिखाई जाएगी. जिससे इनके खेल में और निखार आ सके.