Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां हाथी के हमले में चार लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना नगर पंचायत बगीचा के अंतर्गत वार्ड संख्या- 9 गम्हरिया की बताई जा रही है. जहां सड़क किनारे एक घर में हाथी ने धावा बोलते हुए घर में सो रहे 6 लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में पिता-पुत्री और चाचा समेत एक पड़ोसी की भी मौत हो गई. 


यहीं नहीं गुस्साएं हाथी ने घर को ढहा दिया. घर ढहने से उसके मलबे में दो बच्चे दब गए जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसमें से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. 



रात के अंधेरे में हाथी ने किया हमला 
घटना रात को 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. गांव में बारिश की वजह से बिजली भी नहीं आ रही थी. अंधेरा होने की वजह से ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आया और हाथी लगातार उनपर हमला करता रहा. हाथी के हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान हाथी एक घर में घुसा और पिता-पुत्री और उसके चाचा को पटक-पटककर मारा दिया. शोर सुनकर एक पड़ोसी उन्हें बचाने आया तो हाथी ने उसपर भी हमला कर दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई. मरने वालों की पहचान 35 वर्षीय रामकेश्वर सोनी उनकी पुत्री 9 वर्षीय रवीता सोनी, 25 वर्षीय अजय सोनी और उनके पड़ोसी 28 वर्षीय अश्विन कुजूर के रूप में हुई है. 


घटना पर क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई, जबकि शेष मुआवजा राशि 5.75 लाख रुपये आश्वयक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि जशपुर में चार वन परिक्षेत्र में 38 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिनमें से 15 हाथी अकेले घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में बीते एक माह में जंगली हाथियों ने कुल नौ लोगों की जान ली है. राज्य के उत्तरी क्षेत्र के सरगुजा, जशपुर, कोरिया और कोरबा जिलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. कोरबा में बृहस्पतिवार को जंगली हाथी के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: जलभराव की समस्या से जूझ रहे जगदलपुरवासी, कई वार्डों के घरों में भरा बरसात का पानी