Jashpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले (Jashpur) में हत्या और नाबालिग से बलात्कार के आरोप में कारागार में बंद दो विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला जेल से दो विचाराधीन कैदी ललित राम और कपिल भगत सोमवार तड़के जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने दी ये जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैदी ललित राम पर हत्या तथा कपिल भगत पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के जेल में खाना बनाने की तैयारी शुरू की गई थी. इस दौरान अन्य कैदियों के साथ उन्हें भी बैरक से बाहर निकाला गया था. कुछ देर बाद ही अंधेरे में दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए.
पुलिस ने कहा- दीवार थोड़ी कम ऊंची थी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला जेल से दो विचाराधीन कैदी ललित राम और कपिल भगत सोमवार तड़के जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए. अन्य कैदियों के साथ उन्हें भी बैरक से बाहर निकाला गया था. इस दौरान यह हुआ. जेल प्रशासन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस दल ने कैदियों की खोजबीन शुरू कर दी है. जशपुर जेल के अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर कैदी जिस ओर से जेल से भागे हैं, वहां की दीवार थोड़ी कम ऊंची है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरार कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और जेल की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: