Jashpur News: महीने भर पहले 150 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर अब बाजार में 30 रुपए किलो में आसानी से मिल रहा है. यह कमाल स्थानीय स्तर पर आवक शुरू होने से हुआ. स्थानीय स्तर पर आवक जैसे-जैसे बढ़ रही है, अन्य सब्जियों के दाम भी गिरते जा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में आवक और बढ़ जाने से सब्जियों के दामों में भारी कमी आने का अनुमान है. इससे उपभोक्ता खुश हैं, पर अन्य मसालों के दाम बढ़ने से गृहणियों में कुछ निराशा है.


एक समय टमाटर के भाव आसमान छूने लगे थे, लेकिन अब टमाटर की भी स्थानीय आवक शुरू हो गई है. जिससे कि उसका भाव भी काफी गिर गया. जशपुर जिले के स्थानीय बाजारों में टमाटर 30 रुपए किलो की दर से मिल रहा है. वहीं शाम ढलने के बाद कुछ व्यापारी छांटकर लेने पर 20 रुपए किलो भी टमाटर बेच रहे हैं, हालांकि लोकल आवक शुरू होने के बाद भी बाहर से टमाटर आयात किया जा रहा है. लोकल आवक बढ़ने से विभिन्न तरह के सब्जियों के दाम भी गिरने लगे है. 


कुछ दिनों में और गिरेगा भाव
कुछ दिनों पूर्व टमाटर सहित विभिन्न तरह के सब्जियों के दाम ऊंचाई छू रहे थे, लेकिन अब बरसात अंतिम चरण में हैं. ऐसे समय में लोकल स्तर से भी विभिन्न तरह की सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी. इस कारण सब्जियों के दामों में गिरावट आने लगी है. आने वाले समय में जब भरपूर मात्रा में स्थानीय स्तर की सब्जियां बाजार में आने लगेगी तो वर्तमान दर से भाव और भी गिरने लगेगा. बरसात के बाद ठंड के सीजन में भरपूर मात्रा में विभिन्न तरह के सब्जियों की आवक होने लगती है तब काफी सस्ती सब्जियां मिलती है.


प्याज का भाव मजबूती पर
एक तरफ विभिन्न तरह की हरी सब्जियों की आवक स्थानीय स्तर से बढ़ने से दाम में कमी आ रही है. वहीं सभी घरों में प्रमुख रूप से उपयोग किया जाने वाला प्याज अपनी मजबूती पर वर्तमान में भी बना हुआ है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में स्थानीय सब्जी बाजार में प्याज 40 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. इसी प्रकार जंगली मशरूम के भाव में मामूली गिरावट आने के बाद ज्यादातर उपभोक्ताओं को और सस्ता होने का इंतजार है. जशपुर जिले के अनेक क्षेत्रों से कई ग्रामीण व्यापारी जंगली मशरूम लाकर शहर के बाजार में बेचते हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सरगुजा में नहीं थम रहा जंगली हाथियों का आतंक, फसलों को किया बर्बाद, किसानों को लाखों का नुकसान