Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से यहां के नदी नाले उफान पर है, लेकिन इस दौरान जवानों का लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान ही जिले के उसूर ब्लॉक के सिलगेर क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले जवानों की टीम में से एक जवान उफनते पहाड़ी नाले में बह गया और जवान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.


यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ है. लापता जवान की तलाश में लगातार जवान जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक जवान का कुछ पता नहीं चल सका है. सीआरपीएफ DIG कोमल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक लापता जवान का नाम सूरज.आर है जो केरल का निवासी बताया जा रहा है. लंबे समय से जवान बीजापुर के सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन कैम्प में पदस्थ है. जवान की पतासाजी में ग्रामीण और जवानों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. लेकिन अब तक जवान का कुछ पता नहीं चल सका है.



कैंप लौटते वक्त हुआ हादसा


सीआरपीएफ DIG कोमल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक सिलगेर के पहाड़ी क्षेत्रों में कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर निकले हुए थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से जवानों की बारिश में फंसे होने की जानकारी मिली, शुक्रवार सुबह कैंप लौटते वक्त जवानों ने एक उफनते नाले को पार किया ,लेकिन इस दौरान एक जवान सूरज. आर उफनते नाले में बह गया.


इससे पहले कि किसी को कुछ समझ में आता नाले का बहाव इतना तेज था कि जवान लापता हो गया, जिसके बाद जवान मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर लगातार जवान का पता लगाने की कोशिश कर रहे है लेकिन अब तक जवान का कोई सुराग नहीं लग पाया है.


वहीं स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है,लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चल सका है. डीआईजी ने बताया कि मौके के लिए लोकल पुलिस और बीजापुर सीआरपीएफ कैंप से अतिरिक्त पुलिस भी रवाना हो गई है और लगातार जवान की पतासाजी कर रही है, लेकिन तेज बारिश के चलते हैं और उफनती नदी नाले के वजह से अब तक लापता जवान का कुछ पता नहीं चल सका है. गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का कहर बीजापुर में हैं, पिछले 6 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश बीजापुर में हो रही है, जिस वजह से  इंद्रावती नदी और नाले उफान पर हैं.


इसे भी पढ़ें:


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां करें चेक


Chhattisgarh: भूपेश कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले, इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी को मंजूरी, मिलेंगी ये सुविधाएं और छूट