Chhattisgarh News: जेईई एडवांस में छत्तीसगढ़ के 57 छात्रों ने मारी बाजी, आईआईटी और एनआईटी में हुआ सेलेक्शन
गुवाहाटी के द्वारा जेईई एडवांस 2023 के घोषित परिणामो में छत्तीसगढ़ के आदिवासी छात्रों ने बाजी मारी है, IIT और NIT में कुल 57 छात्रों ने क्वालीफाई किया है, इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दी है..
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में अब देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं और प्रतिभागी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल एनआईटी और आईआईटी में भी आदिवासी छात्र अच्छे रैंक लाकर सेलेक्ट हो रहे हैं.
गुवाहाटी द्वारा जेईई 2023 के घोषित परिणामो में भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी छात्रों ने बाजी मारी है, दरअसल 20 जून को जे.ई.ई. एडवांस 2023 की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं, और छत्तीसगढ़ में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाली प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जेईई एडवांस 2023 के घोषित परिणामों में इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में बैठे प्रयास आवासीय विद्यालय के 141 छात्रों में से 57 छात्रों ने क्वालीफाई किया है. इसमें से 28 छात्रों का आईआईटी और 29 छात्रों का एनआईटी में चयन हुआ है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी छात्रो को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
प्रदेशभर के जिलों से छात्रों का हुआ सलेक्शन
विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सफलता पाने वाले छात्रो में प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर का परिणाम सबसे अच्छा रहा है. यहां से जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल 31 विद्यार्थियों में से 15 ने एडवांस क्वालीफाई किया है. इनमें से 10 का आईआईटी और 6 छात्रों का एनआईटी में चयन हुआ है. प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर के परीक्षा में बैठे 19 में से 07 बच्चों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है.
इनमें से 04 छात्रो का आईआईटी एवं 02 छात्रो का एनआईटी में चयन हुआ है. प्रयास अंबिकापुर के परीक्षा में बैठे 07 में से 02 बच्चे ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है. प्रयास दुर्ग के परीक्षा में बैठे 24 में से 02 छात्रो ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया है तथा 05 का एनआईटी में चयन हुआ है. प्रयास कांकेर के परीक्षा में बैठे 14 में से 02 छात्रों ने जेईई एडवासं क्वालीफाई किया और 04 छात्रों का एनआईटी में चयन हुआ है. प्रयास जशपुर के परीक्षा में बैठे 13 में से 02 छात्रो ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया और 04 का एनआईटी में चयन हुआ है. इसी तरह प्रयास कोरबा के परीक्षा में बैठे 08 छात्रों में से 02 का एनआईटी में चयन हुआ है. प्रयास बिलासपुर के परीक्षा में बैठे 12 विद्यार्थियों में से 01 का एनआईटी में चयन हुआ है, प्रयास जगदलपुर के परीक्षा में बैठे 13 छात्रो में से 02 ने जेईई एड:वांस क्वालीफाई किया और 05 छात्रो का एनआईटी में चयन हुआ है.
36 छात्रो का आईआईटी में चयन होने की संभावना है
इसके अलावा प्रयास के पहले वर्ष के ड्रापर 04 छात्रों जिनमें रायपुर के 03 और अंबिकापुर के 01 छात्र ने आईआईटी के लिए क्वालीफाई किया है, इसी प्रकार विभागीय राजीव गांधी युवा उत्थान योजना (पीईटी/पीएमटी कोचिंग) से 04 विद्यार्थियों का आईआईटी में चयन होने की संभावना है, इस साल कुल 36 छात्रो का आईआईटी में चयन होने की संभावना है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है, छात्रो की इस उपलब्धि पर आदिवासी विभाग के बड़े अधिकारियों ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
यह भी पढ़े : सीएम बघेल का बड़ा एलान, छत्तीसगढ़ के सभी 44 नगर पालिकाओं में शुरू होगी मुख्यमंत्री मितान योजना