छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, नक्सलियों ने किए आईईडी ब्लास्ट
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर के बूढ़ा पहाड़ पर कोबरा बटालियन ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है. इसमें कई माओवादियों के घायल होने की खबर है.
Balrampur News: छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरहद पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में तीन दिनों तक कोबरा बटालियन के ज्वाइंट ऑपरेशन से कई माओवादियों के घायल होने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है. बलरामपुर एसपी ने ज्वाइंट ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले बूढ़ा पहाड़ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने एंबुस लगाकर दो आईईडी बम ब्लास्ट किए.
इस दौरान जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई और जवान सर्च ऑपरेशन कर सकुशल लौट आए. दरअसल छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले और झारखंड के सरहदी क्षेत्र में स्थित बूढ़ा पहाड़ माओवादियों का गढ़ माना जाता है. जहां हमेशा माओवादियों की आमद-रफ्त की सूचना मिलते रहती है. यही नहीं बूढ़ा पहाड़ माओवादियों के लिए बरसात के दिनों में शरणस्थली बन जाता है.
माओवादियों द्वारा बरसात के दिनों में बूढ़ा पहाड़ में ट्रेनिंग सेंटर चलाए जाने की खबरे पुलिस के सूचना तंत्र को मिलती रही है. उन्हीं सूचनाओं के आधार पर झारखंड व छत्तीसगढ़ के लगभग 800 जवानों ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू की. इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने माओवादियों के 2 कैम्प को ध्वस्त करने सफलता हासिल की. एसपी बलरामपुर ने यह खुलासा किया कि माओवादियों की बैठक बूढ़ा पहाड़ में होने वाली थी. जिसमे माओवादी संगठन के बड़े लीडर भी शामिल होने वाले थे. फिलहाल ज्वाइंट ऑपरेशन खत्म हो चुका.
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ और झारखंड बॉर्डर पर बहुत बड़ा इंटरस्टेट ऑपरेशन झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ द्वारा संचालित किया गया था. ये तीन दिन का ऑपरेशन था. इसमें बहुत व्यापक स्तर पर पार्टियां निकली थी. दोनों प्रदेशों को मिलाकर करीब 700 से 800 बल निकला था. पूरे एरिया का सर्चिंग किया गया. नक्सल कैंप ट्रेनिंग की भी सूचना थी.
बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर टीम निकली थी. इसमें पूरे एरिया का सर्चिंग कर कई जगह पर आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों द्वारा किया गया था. जवानों पर हमला करने के लिए. उसके बावजूद कोई नुकसान किसी सुरक्षाबल को नहीं हुआ है. नक्सलियों के कैंप ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ें:
Shivnath Express: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में डिरेल हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, 40 यात्री थे सवार