Bhanupratappur Bypoll: गिरफ्तार हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम? झारखंड पुलिस ने कांकेर पुलिस से साधा संपर्क
झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंच गई है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी हो सकती है? बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से रेप के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
Bhanupratappur Bypoll: छत्तीसगढ़ में सोमवार की शुरुआत तो कड़ाके की ठंड के साथ हुई लेकिन राजनीति में ज्वालामुखी फट रहे हैं. झारखंड पुलिस भानुप्रतापुर उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार कर सकती है. इसके लिए झारखंड पुलिस ने कांकेर पुलिस से संपर्क किया है. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.
चुनाव के महज एक सप्ताह का ही समय बचा है और इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक झारखंड पुलिस कांकेर पहुंच गई है. झारखंड पुलिस सबसे पहले कांकेर पुलिस के पास पहुंची है. झाखंड पुलिस डीएसपी रेंक के अफसरों के नेतृत्व में पहुंची है. कांकेर पुलिस झारखंड पुलिस के सहयोग के लिए कोतवाली पुलिस को भेज रही है. कुछ देर में पुलिस ब्रह्मानंद नेताम के घर के लिए रवाना होगी.
बीजेपी प्रत्याशी पर रेप के आरोप
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप और सेक्स रैकेट में नाबालिग को धकेलने के प्रयास का आरोप लगाया है. इसके बाद अब झारखंड पुलिस एक्शन में आ गई है. झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई है. एबीपी न्यूज को कांकेर पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ बॉर्डर पार कर चुकी है. किसी भी वक्त पुलिस कांकेर पहुंच सकती है.
बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने दिया बड़ा बयान
अमित चिमनानी ने कहा कि तीन साल तक पुलिस ने कुछ नहीं किया और अब आ रहे हैं. उन्होंने इसे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की मिलीभगत बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस झारखंड के विधायकों को शराब पिलाने का कर्ज अदा कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी भानूप्रतापपुर में जीत रही है इसलिए ये लोग घबराए हुए हैं. बता दें कि झारखंड पुलिस भानुप्रतापपुर उप चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी को गिरफ़्तार करने पहुंच रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी को बताया है रेपिस्ट
बता दें कि जब बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया. उसके बाद से ही कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशी को बलात्कारी बता दिया. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरोप लगाया है कि नेताम जमशेदपुर जिले में एक 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के अभियुक्तों में से एक हैं. झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी हैं.
5 दिसंबर को होना है मतदान
गौरतलब है कि 5 दिसंबर को भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मतदान के लिए केवल एक सप्ताह का समय बचा है. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. लेकिन आज अगर बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी हो जाती है तो उपचुनाव में बीजेपी बैकफुट पर आ जाएगी.
गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से बलात्कार के गंभीर आरोप लगाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने की मांग की थी.
मोहन मरकाम का कहना है कि उनके पास मौजूद एफआईआर की कॉपी में बकायदा ब्रह्मानंद नेताम अभियुक्तों में से एक है ऐसे में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, साथ ही नामांकन भरने के दौरान भी ब्रह्मानंद नेताम ने शपथ पत्र में इस अपराधिक मामले की जानकारी छुपाई है, ऐसे में झूठे शपथ पत्र के खिलाफ पुलिस से जांच की मांग भी कांग्रेस कर रही है.
वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि छत्तीसगढ़ महतारी का यह अपमान प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. क्या भाजपा ऐसे व्यक्ति से अपना कमल छीनेगी? स्वस्थ लोकतंत्र में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों के बीच जनता चुनाव चाहती है. नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को प्रत्याशी बनाकर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: