Jhiram Ghati Naxal Attack: आयोग ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट, कांग्रेस-बीजेपी में शुरू हुई जुबानी जंग
झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच के लिए गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी है. कांग्रेस ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर सवाल उठाए हैं.
![Jhiram Ghati Naxal Attack: आयोग ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट, कांग्रेस-बीजेपी में शुरू हुई जुबानी जंग Chhattisgarh Jhiram Ghati Naxal Attack congress raise question to submitting report to governor Jhiram Ghati Naxal Attack: आयोग ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट, कांग्रेस-बीजेपी में शुरू हुई जुबानी जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/fdda4837747ae15d171140828d8e5fc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhiram Ghati Naxal Attack: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के बजाय राज्यपाल अनुसुइया उइके को रिपोर्ट सौंपने पर आपत्ति जताई है. झीरम घाटी जांच आयोग के सचिव और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक) संतोष कुमार तिवारी ने शनिवार को राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी थी.
बता दें कि बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान 25 मई को हुए हमले के बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोग का गठन 28 मई 2013 को किया गया था. न्यायमूर्ति मिश्रा अब आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘न्यायिक आयोग ने राज्य सरकार (कैबिनेट) के बजाय राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपकर निर्धारित और स्वीकृत प्रक्रिया का उल्लंघन किया है. आम तौर पर जब भी जांच आयोग कानून के तहत न्यायिक आयोग का गठन किया जाता है, तो आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपता है.’’
"रिपोर्ट पेश करने में 8 साल क्यों लगे?"
मरकाम ने यह भी सवाल किया कि आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करने में आठ साल क्यों लगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह शोध का विषय है कि आयोग ने रिपोर्ट राज्य सरकार की जगह राज्यपाल को क्यों सौंपी. आयोग के समक्ष कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले और संवाददाता सम्मेलन में मौजूद वकील सुदीप श्रीवास्तव ने दावा किया कि राज्यपाल को ऐसी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है और इसे न्याय के हित में राज्य सरकार को भेजा जाना चाहिए.
बीजेपी का पलटवार
इस बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर कांग्रेस में इतनी ‘घबराहट’ क्यों है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए और कांग्रेस को रिपोर्ट के बारे में अपनी आपत्तियों को बताना चाहिए. छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले की गौरतलब है कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 को कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ के दौरान नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन प्रमुख नंद कुमार पटेल, विपक्ष के पूर्व नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित 29 लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें:
Gurugram Namaz Controversy: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- धार्मिक आयोजन सिर्फ संबंधित धार्मिक स्थलों पर ही होने चाहिए
Kejriwal in Goa: केजरीवाल का गोवा में ऐलान- दिल्ली के तरह गोवा के भी हर गांव में खुलवाएंगे स्कूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)