छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नौ विभिन्न सेक्टरों के लिए 46 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मेगा रोजगार फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों से युवाओं से आवेदन मंगाए जा रहे हैं. युवाओं के लिए शासन ने एक और अवसर दिया है. जिसमें युवा 46 हजार रिक्त पदों के लिए अब 10 दिंसबर तक आवेदन जमा कर सकते थे. पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर थी.


मेगा रोजगार फेयर के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो अब तक 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. वहीं दुर्ग जिले की बात करें तो 5 हजार युवाओं ने आवेदन किया है.


डीएम ने कहा-इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए


राजधानी रायपुर में विभिन्न सेक्टरों में 46 हजार नियुक्तियों के लिए आयोजित होने वाले मेगा एंप्लायमेंट फेयर में अब तक 5 हजार से अधिक आवेदन दुर्ग जिले से आ चुके हैं. यह दुर्ग जिले के युवाओं के लिए भी बेहतर रोजगार अवसरों को प्राप्त करने का सुनहरा मौका है. युवाओं को इस संबंध में अधिक से अधिक जागरूक कराएं. अधिकारियों को यह निर्देश कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिये. उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से और प्रशासनिक अमले के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक मेगा एंप्लायमेंट फेयर की जानकारी दी जा रही है. तेजी से लोग इसमें फार्म भर रहे हैं.


आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी


राज्य शासन ने 46 हजार रिक्त पदों के मेगा रोजगार फेयर के आवेदन के लिए अब अंतिम तिथि में बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर थी. उसे बढ़ाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर कर दिया गया है. जो युवा मेगा रोजगार फेयर में आवेदन करने से चूक गए थे उन्हें एक और मौका मिला है. वे युवा जल्द से जल्द 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


इन सेक्टरों के लिए ऐसे आवेदन कर सकते हैं युवा


इस मेगा फेयर के लिए आवेदन करने दुर्ग जिले के युवा bit-ly/Jobfair-application लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है अब युवा 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस मेगा रोजगार फेयर में 9 सेक्टर चिन्हांकित किये गये हैं. उनमें एपारेल, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, आईटी-आईटीईएस, हेल्थकेयर, टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी, लाजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्युरिटी आदि शामिल हैं. इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ और इसके बाहर भी नियुक्तियां मिल सकेंगी. अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी दुर्ग रोजगार कार्यालय के राहुल ध्रुव के मोबाइल नंबर 83499-34093 और हरदेव खरे के मोबाइल नंबर 97136-50249 पर संपर्क कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: कहीं मंडप में बैठ चुका था दूल्हा, कहीं दुल्हन को लग रही थी हल्दी, दो बाल विवाह मौके पर कराया गया कैंसल