Raipur Jobs Placement Camp: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा अवसर है. जिले के कई अलग-अलग निजी संस्थानों में 700 से अधिक पोस्ट के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है. इसके लिए अभ्यर्थी 12 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप में जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं. योग्यता के अनुसार युवाओं की नौकरी और सैलरी निर्धारित की जाएगी. जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने 12 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया है. इसमें स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार का अवसर दिया जाएगा.

 

सोमवार को रायपुर के पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा. इसमें प्राइवेट सेक्टर के कई संस्थान सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू करेगी. रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नियोजक रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में लाइफ प्लानिंग ऑफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 30 से 45  साल की विवाहित और ग्रेजुएट महिलाओं की भर्ती होगी.

 


 

इन प्राइवेट सेक्टर में होगी सीधी भर्ती

 

रायपुर के नव अंकुर फाउंडेशन में कुक, प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टाइपिस्ट, डिलवर ब्वॉय, हेल्पर आदि के 30 पदों पर चौथी पास से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. ओमकारा सॉल्यूशन्स में व्हीकल टेक्नीशियन (गुजरात और पुणे प्लांट के लिए), सुमित बाजार में सेल्समैन के 650 पदों पर सीधी भर्ती होगी. वहीं लॉन्ड्री हाउस रायपुर में स्टोर मैनेजर, डिलीवरी मैन, वॉशिंग मशीन ऑपरेटर, स्टीम आयरन पर्सन के कुल 8 पदों पर योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी.

 

जिला रोजगार कार्यालय करा रहा रोजगार उपलब्ध

 

गौरतलब है कि इन दिनों पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. सरकारी नौकरी के लिए रोज संघर्ष का घूंट पी ही रहे हैं, लेकिन प्राइवेट नौकरी के लिए भी इन दिनों गला काट प्रतिस्पर्धा हो गई है. ऐसे वक्त में रायपुर जिला रोजगार कार्यलय की तरफ से युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए निजी संस्थाओं के बीच पुल का काम कर रही है. इससे पहले भी जिला रोजगार कार्यलय इस तरह के प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर चुका है, जिससे हजारों युवाओं की नौकरी मिली है.