Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 1431 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल्स
छत्तीसगढ़ के स्वास्थय विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकालने वाली है. अलग अलग विभागों के लिए 1431 पदो पर जल्द भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थय विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकालने वाली है. अलग अलग विभागों के लिए 1431 पदो पर जल्द भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा. संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने पीएससी को प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के लिए सूची भेज दी है. इसमें मेडिकल, नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी के सीधी भरती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग जल्द ही सभी पदों के लिए परीक्षाओं की तारीख जारी करेगी. इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है
इन पदों पर जारी होगा विज्ञापन
सहायक प्राध्यापक (चिकित्सा महाविद्यालय) - 156
सीनियर रेसीडेण्ट- 386
प्रदर्शक - 238
जूनियर रेसीडेण्ट - 471
सीनियर रजिस्ट्रार - 34
रजिस्ट्रार- 52
सहायक प्राध्यापक नर्सिंग -33
प्रदर्शक नर्सिंग - 58
प्रदर्शक फिजियोथेरेपी - 2
ट्यूटर फिजियोथेरेपी - 1
सहायक प्राध्यापक के 156 पदों को भरने हेतु प्रस्ताव शासन की ओर भेजी गई है
इन भर्तियों की जानकारी देते हुए स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्विटर पर लिखा हैं कि चिकित्सा शिक्षा को मजबूती प्रदान करने और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति के लिए 1431 पदों की सूची छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है, जिसमें मेडिकल, नर्सिंग एवं फिजियोथैरेपी की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन दिए जाएंगे. प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्र इस विज्ञापन के माध्यम से अपने इच्छित पद के लिए आवेदन दे सकते हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता कई तरीकों से राज्य सरकार का साथ दे सकती हैं और उनमें से स्वास्थ्य शिक्षा में सम्मिलित होना सबसे उत्तम है. बता दें की इसी साल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग में खाली 3948 पदों पर नियुक्ति करने का एलान किया था. इसकी ये पहली सूची है. यानी आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में और वेकेंसी निकली निगलेगी.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: बिना पूरी तैयारी के बस्तर में आज से शुरू होगी धान की खरीदी, किसानों में दिखी नाराजगी