Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी नकस्ली मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी जंगल में जंगल में नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं. 


एक जवान अन्य सुरक्षाकर्मियों को कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि एकदम आगे नहीं जाना है, धीरे-धीरे आड़ लेते हुए (बचाव करते हुए) आगे बढ़ो. साथ ही जवान अपने साथियों को कह रहा है कि पीछे से फायर नहीं करना है.


29 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट, 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल
बता दें कि कांकेर जिले के छोटेबेटिया के जंगलों में नकस्ली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 29 नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों में एक 25 लाख का इनामी कमांडर शंकर राव भी शामिल था. सुरक्षाकर्मी पूरी तरह नक्सलियों पर हावी दिखाई दिए. इस मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि छोटे बेठिया के कलपर जंगल के पहाड़ के पास भारी संख्या में नक्सली छुपे हुए है.


इसके बाद बीएसएफ, सीआरपीएफ, DRG जवानों की संयुक्त टीम ने पहाड़ को चारों तरफ से घेर लिया. सुरक्षाकर्मियों की तरफ से चारों तरफ से फायरिंग की गई. 5 घंटे तक चली मुठभेड़ सुरक्षाकर्मियों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया.



8-8 लाख की इनामी महिला नक्सली भी ढेर
कांकेर की नक्सली मुठभेड़ में जिन 29 नक्सलियों को मार गिराया गया. उसमें से एक नक्सली की पहचान 25 लाख के इनामी शंकर राव के रूप में हुई. वहीं 8-8 की इनामी माधवी और ललिता नाम की महिला नक्सलियों का भी खात्मा हो गया. बाकि के नक्सलियों की अभी पहचान की जा रही है. नक्सलियों के शवों के पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए है.


यह भी पढ़ें: 15 साल से आतंक मचाने वाले नक्सली शंकर राव का खात्मा, सुकमा CRPF बस हमले समेत इन वारदातों में था शामिल