Chhattisgarh: 10 साल की उम्र में एयर राइफल शूटिंग का सरताज बना कार्तिकेय, अब भारतीय टीम में सलेक्शन की हो रही तैयारी
कार्तिकेय सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया है. कार्तिकेय ने सबसे पहले रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रहने वाले एक दस वर्षीय छात्र कार्तिकेय ने एयर रायफल शूटिंग मे शानदार प्रदर्शन किया है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर छात्र ने पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपनी शूटिंग का लोहा मनवाने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया. वहीं अब एयर रायफल सूटिंग का नन्हा खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर इंडिया टीम में ट्रायल के लिए चयनित हो गया है. इसकी सफलता से परिवार, जिले और प्रदेश के शूटिंग खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.
10 मीटर एयर राइफल में किया कमाल
दरअसल सीतापुर के चलता गांव निवासी शैलेष सिंह के 10 साल के बेटे कुंवर कार्तिकेय सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया है. कार्तिकेय ने सबसे पहले रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. जिसमें कार्तिकेय ने युवा आयु वर्ग की तीन श्रेणी के तीन आयु वर्ग के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ श्रेणी प्रतियोगिता मे एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
अहमदाबाद में किया शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता मे चयन के बाद कार्तिकेय ने अमहदाबाद मे आयोजित प्री-नेशलन प्रतियोगिता में भाग लिया. यहां भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शूटर कार्तिकेय सिंह ने रेंज पर निशाना लगाया और 400 में से 381 अंक हासिल लिए. इसके बाद कार्तिकेय का चयन भोपाल में 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ. उसमें भी उन्होंने बोनस अंक के साथ 608 अंक अर्जित किए.
इंडिया टीम के लिए हुआ ट्रायल
बता दें कि इस प्रतियोगिता मे क्वालिफाई करने के लिए 585 अंक रेंज अर्जित करना था. इसलिए 608 अंक अर्जित करने वाले कार्तिकेय का चयन आखिरकार इंडिया टीम के ट्रायल के लिए हो गया और अगर सात जनवरी को भोपाल में आयोजित इंडिया ट्रायल मे कार्तिकेय चयन हो जाता है तो फिर एयर राइफल शूटिंग मे भारतीय खिलाड़ी बन जाएगें.
कार्तिकेय कर रहे नेश्नल की तैयारी
महज 10 साल की उम्र में एयर राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय चैंपियन बनने के बाद कार्तिकेय का पूरा परिवार उसके भारतीय टीम मे चयनित होने की आस लगाए बैठा है. वहीं कार्तिकेय भी अपने परिवार, शहर और प्रदेश के साथ देश का नाम रौशन करने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि कार्तिकेय सिंह के पिता शैलेष सिंह सीतापुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हैं और छत्तीसगढ के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के परिवारिक सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: जीवनसाथी बनाने की बात कहकर नाबालिग लड़की का रेप, 25 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार