Chhattisgarh Lok Sabha Elections Result 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद अब 4 जून को नतीजे आने वाले हैं. चुनावी रिजल्ट को लेकर देश में हर कोई उत्सुक है. कई न्यूज चैनल के एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. एसे में हर कोई सोच रहा है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. हर कोई जानना चाहता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे? ऐसे में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मशहूर कथावाचक और दिव्य दरबार लगाने वाले बृज बिहारी सरकार ने भविष्यवाणी की है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. साथ ही दुर्ग लोकसभा से किसकी जीत होगी. 


दरअसल, कथावाचक बृज बिहारी सरकार इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर से सटे दुर्ग जिले में कथा सुना रहे हैं. यहां वह दिव्य दरबार भी लगा रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज से बात करते हुए बृज बिहारी सरकार ने देश में हुए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. एबीपी न्यूज़ पर भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा में बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल एक बार फिर सांसद बन रहे हैं.


बृज बिहारी सरकार ने की ये भविष्यवाणी
वहीं देश में इस बार किसकी सरकार बन रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम संत हैं हमें भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त है. हम जो दिव्य दरबार लगाते हैं, वह कोई दिखावा नहीं है. अगर किसी को भी हमारे दिव्य दरबार में शंका है, तो मैं उन लोगों को खुली चुनौती देता हूं कि वह मेरे दरबार में आए और मेरे से साक्षात करें.


उन्होंने कहा कि किसी को भी मेरी परीक्षा लेनी है तो वह मेरे दिव्य दरबार में आ जाए और जो पूछना है पूछ सकता है. मैं उसकी सारी गलतफहमियों को दूर कर दूंगा और मैं उसकी चुनौती स्वीकार भी करूंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से सनातन को बढ़ावा दे रहे हैं. इसी तरह हम सभी लोग भी सनातन धर्म के लिए लगे हुए हैं.



ये भी पढ़ें: मुफ्त चावल योजना में घोटाला! बस्तर में पीडीएस दुकान में मिली 3300 क्विंटल की गड़बड़ी, नोटिस जारी