छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बार फिर मारपीट का विवाद राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है. मारपीट के बाद शहर में तनाव का माहौल है वहीं बीजेपी और अन्य संगठन के लोग मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस के द्वारा संरक्षण देने की बात कहते हुए रविवार को शहर बंद का ऐलान किया है. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. इससे पहले इसी कवर्धा में झंडा विवाद के वजह से दो समुदायों के बीच में बवाल हुआ था. उसके बाद फिर से मारपीट की इस घटना के बाद स्थिति वहां तनावपूर्ण बनी हुई है.
हिंदू संगठन और बीजेपी ने रविवार को शहर बंद का किया आह्वान
दरअसल कवर्धा शहर के लोहारा नाका चौंक में शनिवार को एक फिर से बवाल हो गया, जहां अख्तर खान नाम के युवक ने सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू उसकी बहन राधिका साहू सहित उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए सब्जी दुकान में तोड़फोड़ की. पूरा मामला शहर के लोहारा रोड के झंडा कांड वाली जगह का है. मामला संवेदनशील होने के कारण भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस पर लापरवाही व आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए लोहारा नाका पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस व जिला प्रशासन की टीम समझाइस में जुटी हुई है. वहीं विहिप व जिला साहू समाज ने मामले के विरोध में रविवार को कवर्धा बंद का ऐलान कर दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल महिला की शिकायत के बाद आरोपी अख्तर खान और उसके साथी जावेद खान को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है. दरअसल शहर के लोहारा रोड में सीसी रोड निर्माण का काम चल रहा है. इसी बीच प्रकाश साहू नाम के सब्जी व्यापारी ने सीसी रोड निर्माण कर रहे ठेकेदार को गिट्टी को साइड करने की बात कर रहे थे, तभी अख्तर खान नाम का युवक वहां पहुच गया. अख्तर ने प्रकाश को नेतागिरी न करने की बात कहते हुए बहस शुरू की.
विवाद यही से मारपीट में बदल गया. इस बीच प्रकाश की बहन राधिका साहू भी वहां पहुंच गई. महिला का आरोप है कि अख्तर ने उनके साथ भी मारपीट की. राधिका का आरोप है कि अखतर व उसके कुछ लोगों ने मिलकर उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी. मामला संवेदनशील होने का कारण सिटी कोतवाली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची वहीं महिला के बयान पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें अख्तर व उसका साथी शामिल है.
बीजेपी ने मंत्री पर लगाया यह आरोप
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने सहित कई आरोप लगाते हुए धरना पर बैठ गए. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन की टीम प्रदर्शन करियो को समझाइस में जुटी है. लेकिन मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी ने इस पूरे मामले में मंत्री मोहम्मद अकबर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री के सह पर इस प्रकार की घटना का पुनरावृत्ति हो रही है. इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.