छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा पुलिस (Kawardha Police) ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर के पास से कवर्धा पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रूपये के सोने के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपी इससे पहले उड़ीसा (Orissa) और आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) जैसे कई राज्यों में बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है. 


दुर्ग रेंज के आईजी ओ.पी. पाल के जरिये आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद कवर्धा एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह जिले के सभी थानों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि, क्षेत्र के सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की तस्दीस्क की जाए और उन पर रखें. इसी के तहत एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर और थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल टीम का गठन किया गया है. इस टीम ने अंतर्राज्यीय आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूचना इकट्ठी शुरू कर दी है.


इसी दौरान कवर्धा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, कई आपराधिक घटनाओं में शामिल लोकेश श्रीवास पिछले कुछ दिनों से अपने निवास स्थान पर नहीं है. मुखबिर ने पुलिस को यह भी बताया कि, उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए, अपराधी लोकेश श्रीवास की हर गतिविधि पर नजर रखी जाने लगी. इस दौरान 23 फरवरी 2022 को लोकेश श्रीवास को के पास कवर्धा शहर में कुछ संदिग्ध सामनों के साथ होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस के जरिये उसके निवास स्थान पर दबिश दी गई.


Chhattisgarh News: अगर आप भी कराना चाहते है बिजली बिल हाफ तो आप के लिए है यह खबर


आरोपी चोर के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को मिला 6 किलो 400 ग्राम सोना
जब पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास के घर की तलाशी ली, तो उसके घर में एक झोले में भारी मात्रा में सोने के जेवरात मिले. पुलिस ने जब इस संबंध में आरोपी से पुछताछ करना शुरू किया, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. आरोपी ने जेवरात चोरी करने के संबंध में बताया कि, "उसने यह सामान आंधप्रदेश के जिला विजयनगरम् क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक ज्वलेरी शॉप से चुराई है. 


पुलिस की टीम को अपराधी के पास से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर मिले हैं, इन जेवरात की बाजार में कीमत 3.5 करोड़ रूपये है. पुलिस ने उस आईपीसी की धारा 379 और धारा 41 (1+4) जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर लिया है.   


पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने बताई यह बात
लोकेश श्रीवास ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 11 चोरियों को अंजाम दे चुका है. वह छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों में कई बड़ी चोरियों को अकेले अंजाम दे चुका है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ के जरिये यह जानने की कोशिश की जा रही है वह चोरी का सामान किसे और कहां बेचता था और उसने अब तक कितनी जगह पर चोरियां कर चुका है.


यह भी पढ़ें:


Bilaspur News: मृतक की मां परिवार की सदस्य नहीं, जानें- हाईकोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला