Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बैहरसरी गांव में फिर एक बार गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई. आग लगने से लगभग 100 एकड़ में फैले गन्ने की फसल पूरी तरह से जल गई है. आग लगने का कारण खेत के ऊपर गए हाईटेंशन तार को बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से और दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.


100 एकड़ से अधिक गन्ने के खेत में लगी आग


कवर्धा जिले के पोंडी पुलिस चौकी के अंतर्गत बैहरसरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गन्ने का खेत से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठती दिखाई दी. लपटों को देखकर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कोई भी व्यक्ति पास नहीं जा पा रहा था. बताया जा रहा है कि लगभग 100 एकड़ के आस-पास गन्ने के खेत में आग लगी और आग लगने की वजह से गन्ने की पूरी फसल जलकर राख हो गई है.


40 से ज्यादा किसानों ने की थी गन्ने की खेती


बताया जा रहा है कि बैहरसरी गांव में लगभग 100 एकड़ से अधिक खेतों में 40 से ज्यादा किसानों ने गन्ने की खेती की थी, जो आग लगने से पूरी तरह तबाह हो गए हैं. हालांकि अब तक कितने का नुकसान हुआ है इसका आकंलन अभी तक नही किया जा सका है.


शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका


बताया जा रहा है कि गन्ने के खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ था और हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट हुई होगी और उसकी चिंगारी खेत में गिरने से आग लगी होगी. हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर यह नहीं पता है कि आग लगने का कारण क्या है.


3 से 4 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू


स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की चार से पांच गाड़ियों ने 100 एकड़ में फैले गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाने में लगभग 3 से 4 घंटा लग गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग के पास जाना संभव नही हो पा रहा था.


यह भी पढ़ें-


आदिवासियों का 'ताजमहल' जहां अपनों की याद में स्थापित करते हैं 'मृतक स्तंभ', जानें क्या है ये हजारों साल पुरानी मान्यता?


Union Budget 2022 India: सीएम भूपेश बघेल ने बजट को बताया ‘दिशाहीन’, कहा- इसमें किसी के लिए कुछ नहीं