Chhattisgarh Politics: अपने संदर्भ बयानबाजी को लेकर हमेशा से ही जारी रहने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री और बस्तर के प्रभार मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर भाजपाइयों के लिए किए गए अपने अभद्र भाषा के लिए दिशानिर्देश में बने हुए हैं. मंत्री के अपशब्द नाराज बस्तर में भाजपाइयों ने कवासी लखमा का पुतला फुंककर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के लोगों ने कवासी लखमा से उनके द्वारा किए गए अपशब्दों के उपयोग के लिए भाजपाइयों से माफी की मांग की है. वहीं, पूरे प्रदेश में जगह-जगह मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ भाजयुमो ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.


बस्तर की स्थानीय बोली में मंत्री ने कहे अपशब्द
दरअसल, पूरे प्रदेश भर में भाजपाइयों द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चलाया जा रहा है. बस्तर में भी भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी गौठानो में घूम घूमकर यहां की खामियां निकाल रहे हैं. बीजेपी के इस अभियान को लेकर जब आबकारी मंत्री और बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से स्थानीय मीडिया के द्वारा सवाल किया गया तो कवासी लखमा ने भाजपाइयों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाजपाइयों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किय. इससे नाराज बस्तर में भाजपा ने मंत्री के इस अभद्र भाषा को लेकर जमकर विरोध जताया है और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.


भारतीय जनता युवा मोर्चा और बीजेपी के पदाधिकारियों ने जगदलपुर शहर के पार्टी कार्यालय के सामने मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन कर उनके द्वारा भाजपाइयों के लिए कहे गए अपशब्द को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव का कहना है कि मंत्री कवासी लखमा असंस्कारी और अमर्यादित नेता हैं. हमेशा अपने उलजुलूल बयान बाजी से लोगों को ठेस पहुंचाते हैं और इस बार उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बता दिया है कि वह मंत्री कहलाने के लायक नहीं हैं.


'अगर माफी नहीं मांगते हैं मंत्री तो होगा बड़ा प्रदर्शन'
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके घर में भी माता और बहनें हैं. ऐसे में भाजपा के लोगों को बस्तर के स्थानीय हल्बी बोली में गंदी गाली देना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. मंत्री कवासी लखमा सत्ता के नशे में इस कदर चूर है कि राजनीतिक बयानबाजी से परे भाजपा के लोगों को मीडिया के माध्यम से गंदी गाली दे रहे हैं. उनको अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक तौर पर भाजपा से माफी मांगने चाहिए और अगर मंत्री ऐसा नहीं करते हैं तो केवल बस्तर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जगह-जगह मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.


इधर मंत्री कवासी लखमा के द्वारा भाजपाइयों पर किए गए अभद्र भाषा के उपयोग को लेकर जब उनसे संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वहीं, अब तक भाजपाइयों के द्वारा उनके खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर उनका कोई बयान सामने नहीं आया है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आज हेलीकॉप्टर से रायपुर घूमेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर, CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित