Chhattisgarh Kisan Samman Nidhi Fraud Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थियों के साथ ठगी (Fraud) का बड़ा मामला उजागर हुआ है. चंद्रा ब्रदर्स का ग्रुप गांवों में घूम-घूमकर योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बैंक खाता (Bank Account) खोल रहा था. इसी बहाने ये ग्रामीणों का आधार कार्ड (Aadhar Card) ले जाते और खाता खुलवाकर किसान सम्मान निधि का पैसा खुद निकाल लेते. इस मामले में जांजगीर चांपा पुलिस (Police) ने 4 भाइयों को गिरफ्तार किया है.


एटीएम गार्ड की सूझबूझ से गिरफ्तार हुए ठग
दरअसल, जांजगीर चांपा जिले के बाराद्वार रोड के पास एसबीआई के एटीएम में बुधवार की रात कुछ लोग रात ढाई बजे 2 घंटे तक एटीएम के अंदर पैसे निकाल रहे थे. इतनी देर तक एटीएम में घुसे लोगों पर एटीएम गार्ड को शक हुआ. उसने उन चारों से पूछताछ की. तब युवाओं की गार्ड के साथ हाथापाई हो गई. इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए खुद का चॉइस सेंटर होना बताया लेकिन, बैग की तलाशी में एटीएम कार्ड और पांच लाख रुपए बरामद हुए.


कैसे हुआ किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया वो सभी भाई है. जिले के सक्ति के आसपास के क्षेत्रों घूम-घूमकर किसान सम्मान निधि के नाम से किसानों का बैंक खाता खुलवाते है. और जब किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा आता है तो निकाल लेते है. ठगों के घर से पुलिस ने पास बुक, लैपटॉप, फोटोकॉपी मशीन जब्त की है. आरोपीयों ने गुनाह कबूल किया है. पुलिस ने ठगों को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.


बैंक पर उठे सवाल
पुलिस को आरोपियों के घर से फिनो पेमेंट बैंक के 288 नग एटीएम कार्ड मिले है. इसके अलावा 3 मोबाइल,एक लैपटॉप और 100 जियो के सिम बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि चेतन प्रकाश चंद्रा, जोगेंद्र सिंह चंद्रा, गुलेन्द्र सिंह चंद्रा, खतपाल सिंह चंद्रा ने किसानों को ठगने का काम किया है. किसानों को उनके पैसे रिफंड करने के लिए बैंक से पुलिस जानकारी ले रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: