Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Bhilai: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई 3 स्थित निजी निवास पर बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत रचपुड़ी के ग्रामीण मिलने पहुंचे. ग्रामीण मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने आए थे लेकिन पुलिस ने इन्हें सीएम हाउस के पहले ही रोक लिया. इसके बाद इन लोगों ने वहीं खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी. अंत में कुछ लोगों ने सीएम कार्यालय में अपना ज्ञापन सौंपा.


ग्रामीणों ने की ये मांग
दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा जिला अस्पताल से मार्च 2021 में सस्पेंड किए गए 4 कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है. इन कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही के आरोप में जिला प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया था. ये सभी कर्मचारी ग्राम पंचायत रचपुड़ी के रहने वाले हैं. सस्पेंड होने के बाद इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. सभी कर्मचारी अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी समस्या बताने पहुंचे थे. वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि बेमेतरा कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर व अनुविभागीय अधिकारी संदीप ठाकुर को तत्काल हटाया जाए. मामले की निष्पक्ष जांच की जाए.




पुलिस ने रोका
मुख्यमंत्री निवास पहुंचने वालों में सस्पेंड कर्मचारियों के परिवार के लोग व गांव के कुछ लोगों के साथ ही रचपुड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच मैनादेवी मांडले भी पहुंची. सरपंच मैनादेवी मांडले ने कहा कि गांव के 4 कर्मचारियों को गलत कारण बताते हुए सस्पेंड किया गया है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और सस्पेंड किए गए कर्मचारियों को जल्द से जल्द बहाल किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया.


ग्रामीणों ने की नारेबाजी
ग्रामीण जब मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को रोक दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर ही नारेबाजी करना शुरू कर दी. लोगों ने बेमेतरा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस दौरान भिलाई 3 सीएम निवास के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. अंत में कुछ प्रतिनिधियों ने सीएम हाउस कार्यालय में ज्ञापन सौपा.




ग्रामीणों ने दी आत्मदाह चेतवानी
मुख्यमंत्री को अपना पीड़ा बताने आए सस्पेंड कर्मचारी ने कहा कि सीएम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएं. सस्पेंड कर्मचारी ने सभी को बहाल करने की मांग की है. वहीं, न्याय नहीं मिलने की स्थिति में कर्मचारियों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. हालांकि, इस प्रदर्शन के दौरान भिलाई 3 निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद नहीं थे. इसलिए ग्रामीणों ने अपना ज्ञापन भिलाई 3 स्थित सीएम हाउस के कार्यालय में सौंपा है. 


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh के कोरबा में 'तुंहर पुलिस तुंहर द्वार' कार्यक्रम की हुई शुरुआत, जानें क्या है खास 


Fire in Factory: जशपुर में मिक्चर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुझाने में जुटी