Korba News: नशे में धुत युवती का अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- 'डॉक्टर बना है, शर्म नाम की चीज नहीं', वीडियो वायरल
Chhattisgarh News: कोरबा जिले में नशे में धुत एक युवती द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. नशे में युवती ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों का मोबाइल भी तोड़ दिया.
Korba Latest News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब के नशे में एक युवती ने अस्पताल में घुसकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. नशे में धुत युवती ने पहले गुस्से में अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों का मोबाइल तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल में चिल्लाते हुए कहा -''डॉक्टर बना है वो, शर्म नाम की चीज नहीं है''. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी. जहां उसने डॉक्टर को बताया कि उसे सीने में दिक्कत हो रही है. इस पर नर्स ने उसके हाथ में ड्रिप लगाया था. बॉटल चढ़ाने की तैयारी थी. तब ड्रिप लगाने को लेकर ही युवती नर्स से झगड़ा करने लगी. कहने लगी ये कैसे ड्रिप लगा रही है. ये कहते हुए लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन हो गई.
अस्पताल प्रबंधन ने दी पुलिस को सूचना
ये सब देखकर अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवती को रोका, फिर भी लड़की नहीं मानी. तब माहौल बिगड़ता देख अस्पताल के गार्ड फोन पर उसका वीडियो बनाने लगे. ये सब देखने के बाद युवती ने एक गार्ड का फोन तोड़ दिया. इसके बाद दूसरे गार्ड का भी फोन तोड़ दिया. जिसके बाद हालात नियंत्रण में नहीं आने पर अस्पताल प्रबंधन ने डायल 112 को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद भी युवती का हंगामा जारी रहा.
नशे में धुत्त युवती ड्यूटी डॉक्टर के चेंबर तक पहुंच गई. कहने लगी कि ये कैसे इलाज किया जा रहा है. मेरे हाथ से ड्रिप क्यों उखाड़ा गया है बोलो. यहां पर कैमरा नहीं लगा हुआ है नहीं तो दिखाती. इसके बाद भी युवती रुकी नहीं. कहने लगी ये कैसा डॉक्टर है, मेरा सीना जल रहा है. मैं अस्पताल में एडमिट होना चाहती हूं. मगर ये कैसे कर रहे हैं. इन लोगों को शर्म नाम की चीज नहीं है.
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची. तब लड़की जवानों से भी भिड़ गई और बहस करने लगी. काफी देर तक लड़ाई झगड़ा चलता रहा. लड़की का विवाद देख उसके साथी आए उसके साथी भी भाग गए. लड़की ने पुलिस से ये भी कहा कि ये गार्ड वीडियो बना रहा है, इसका फोन भी पटक दूंगी.
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि लड़की शराब पीकर आई थी और उसने डॉक्टर और स्टाफ से बद्तमीजी की है. फिलहाल पुलिस इस केस में जांच कर रही है. वहीं जिला अस्पताल के डीन डॉ विजय मेश्राम ने बताया कि रात ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स और डॉक्टर ने घटनाक्रम की जानकारी दी है. मुझे जानकारी मिली है कि इमरजेंसी वार्ड में एक युवती ने हंगामा किया है और गाली-गलौज किया है. हालांकि हमारे स्टाफ ने उसे समझाया है. मगर ये ठीक नहीं है. अस्पताल में ऐसा नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: