Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल दीपका कॉलोनी के प्रगति नगर रिहायशी कॉलोनी के बीचों-बीच प्रतिदिन दौड़ रहे भारी वाहनों के आने जाने से कॉलोनी के लोग परेशान हैं. यह मार्ग सामान ढुलाई के लिए ठेकेदारों के लिए वरदान साबित हो रहा है, तो दूसरी ओर आम नागरिकों के लिए अपने घरों के करीब ही एक तरह का डेंजर जोन बनता जा रहा है. रिहायशी क्षेत्र होने के कारण यहां प्रवेश प्रतिबंधित है. बावजूद इसके, भारी मालवाहक वाहन बेधड़क इस आम रास्ते का उपयोग कर रहे हैं. बार-बार ध्यानाकर्षित कराए जाने के बाद भी इस पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की एहतियाती कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. 


गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व एसईसीएल कॉलोनी में गिट्टी से भरा हुआ एक ट्रेलर रविवार (25 जून) की सुबह ठीक स्नेह मिलन क्लब के सामने सेंट थॉमस स्कूल से लगे हुए बाउंड्री के पास नाली में जा घुसा था. इस वाहन को सोमवार शाम तक नहीं हटाया जा सका था, जबकि यह मार्ग में भारी वाहन का प्रवेश निषेध है. उसके बावजूद भारी वाहनों का आना-जाना प्रतिदिन बना रहता है. भारी वाहनों के आने-जाने के लिए दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक के बीच मालवाहक वाहन चलाने के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है. इसके बावजूद रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों को बेधड़क आते जाते देखा जा सकता है.


छोटे बच्चों-पालकों को भी खतरा
प्रगति नगर कॉलोनी के बीचो बीच सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल संचालित है. जिसमें सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्कूल लग रही है. छोटे-छोटे बच्चों का आना जाना इस मार्ग में लगा हुआ है. लेकिन कॉलोनी में काम करने वाले ठेकेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं है. मनमाने ढंग से अपने मालवाहक वाहन को अति संवेदनशील एरिया लाने ले जाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. यह सब स्थिति को देखते हुए कॉलोनी वासी रोड में चलने के लिए डरे और सहमे हुए हैं. अगर एसईसीएल दीपका प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं देगी तो कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है.