Korba News: हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा तोड़ने के मामले में Police को मिली सफलता, एसपी के निर्देश पर ये हुई कार्रवाई
Hira Singh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक स्व. हीरा सिंह (Lt. Hira Singh) मरकाम की प्रतिमा तोड़ने के मामले में पुलिस (Police) को सफलता मिली है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में गोंडवाना (Gongwana) गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दिवंगत हीरा सिंह (Lt. Hira Singh) मरकाम की प्रतिमा तोड़ने के मामले में पुलिस (Police) को सफलता मिली है. पुलिस टीम ने प्रतिमा तोड़ने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला की प्रतिमा तोड़ने के दौरान दोनों आरोपी नशे में धुत थे.
क्या था मामला
मामला बागों थानाक्षेत्र का है. दरअसल, 10 फरवरी को ग्राम गुरसियां बाजार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक स्व. हीरा सिंह मरकाम का प्रतिमा स्थापित किया गया था. जिसे 17-18 फरवरी 2022 की दरम्यानी रात में रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया था. इस मामले को लेकर मानिकपुर गुरसियां निवासी गणेश मरपच्ची के रिपोर्ट पर बांगो थाना में धारा 295 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना जा रहा था.
कैसे हुई कार्रवाई
मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए कोरबा एसपी भोजराम पटेल द्वारा जांच के निर्देश दिए गए. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इस दौरान अलग-अलग बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए. विशेष टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के ग्रामों का बारीकी से निरीक्षण कर सूचना एकत्रित किया गया. साथ ही स्थानीय मुखबिरों से संपर्क कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ एवं घटना दिनांक को घटनास्थल पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से पड़ताल की गई. सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियो में बारे में सबूत एकत्र किए गए.
कैसे हुई घटना
इसके पश्चात जांच में पाया गया कि बाजार गुरसियां निवासी शिवम राजपूत, जो कि पेशे से ड्राइवर है. 17 फरवरी को गुरसियां निवासी बबलू सारथी के जन्मदिन में गया था. जहां बबलू सारथी, भोले शंकर, अरुण कुमार, एक नाबालिक दोस्त एवं अन्य 10-15 लोगों के साथ तान नदी किनारे सभी लोगों ने जमकर पार्टी की. रात में लगभग 8:30 बजे सभी लोग गुरसिया बस स्टैंड में आए और बंजारी तरफ से एक मोटरसाइकिल में आ रहे व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर झगड़ा किया था. फिर पांचों लोग मोटरसाइकिल में त्रिभुज नाम के व्यक्ति के बेटे की शादी में शामिल होने चले गए थे.
कौन हैं दोनों आरोपी
इसके कुछ देर बाद अरुण कुमार और शिवम राजपूत दोनों वापस आकर गुरसियां बाजार स्थल में शराब पिए. दोनों को शराब का नशा बहुत चढ़ गया था. तो दोनों ने अत्यधिक शराब के नशे में आवेश में आकर बाजार में स्थापित स्व. हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा को तोड़ दिया और वापस अपने घर आ गए. घटना के अगले दिन स्व. हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा कों तोड़ने के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई जिलों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोग धरना प्रदर्शन, आंदोलन और विरोध कर रहे थे. फिलहाल, बागों पुलिस ने प्रतिमा तोड़ने वाले शिवम राजपूत उर्फ छोटका (24 वर्ष) निवासी बाजार मोहल्ला गुरसीया और अरुण कुमार उर्फ सोनू (26 वर्ष) निवासी चपराहीपारा चैतमा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-