Chhattisgarh News: जुआरियों पर नकेल कस रही पुलिस, गाड़ी छोड़कर भागे जुआरी, कैश बरामद
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई जुआरी अपने वाहन छोड़कर फरार हो गये. जानें पूरा मामला.
![Chhattisgarh News: जुआरियों पर नकेल कस रही पुलिस, गाड़ी छोड़कर भागे जुआरी, कैश बरामद Chhattisgarh Korba Police raid against gamblers, five arrested motor cycles and cash seized ANN Chhattisgarh News: जुआरियों पर नकेल कस रही पुलिस, गाड़ी छोड़कर भागे जुआरी, कैश बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/0618e9e054511185aa3b33d022001cbe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जुआरियों के ख़िलाफ़ पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. पुलिस टीम ने छापामारी की कार्रवाई करते हुए जंगल से पांच जुआरियों को पकड़ा है. वहीं मौक़े से कुछ अन्य जुआरी भागने में सफल रहे. दरअसल, कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हैं. जिले में जुआ/सट्टा/शराब जैसे अवैध धंधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. इसी क्रम में 28 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोढ़ी के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेलने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.
जंगल में जुआ खेलने की जानकारी मिलते ही एसपी भोजराम पटेल ने विशेष टीम बनाकर जुआरियों को पकड़ने के लिए भेजा. जुआरी जुआ खेलने की फिराक में थे. तभी टीम द्वारा जुआरियों की घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिससे डरकर कुछ जुआरी भाग गए. मौके पर 5 जुआरी पकड़े गए. जिनके पास से नकदी 12 हजार रुपए जब्त किये गये हैं. साथ ही जुआ खेलने आए जुआरियों के 19 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है.
छापामारी कार्रवाई में पकड़े गए जुआरी शंकर कुमार पटेल (29 वर्ष), गजानंद गुप्ता (उम्र 42), अमित कुमार (25 वर्ष), प्रेमचंद पांडे (40 वर्ष), अजीत कुमार (21 वर्ष) के ख़िलाफ़ पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी चौकी रामपुर ,आरक्षक गंगाराम डांडे, योगेश राजपूत, गौरव चंद्रा, लव कुमार पात्रे, आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, राकेश कर्ष, डेमन ओगरे, जितेंद्र सोनी,संदीप भगत व विशुन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें :
Chhattisgarh: आबकारी मंत्री की फिसली जुबान, इन्हें बता दिया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, अब वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)