Korba News: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा जिले के युवा देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं. इस बार नगर के एक और युवा ने विदेश में आयोजित प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. देश के टॉप टेन में जगह बनाने वाले युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें कोरबा जिले के युवा तीसरे पायदान पर रहे हैं. 43 देशों के छात्र-छात्राओं के साथ नगर का युवा भी कोरबा का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करेगा. इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिक्योरिटी ओलंपियाड जो प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. इस वर्ष यह रूस सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है. 


2 से 6 अक्टूबर तक होगी प्रतियोगिता


इस प्रतियोगिता में 43 देश के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. प्रतियोगिता 2 से 6 अक्टूबर तक विभिन्न चरणों में रूस के सीरियस क्षेत्र के अंतर्गत सोची शहर में संपन्न होगी. भारत से कुल 10 छात्रों का इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए चुनाव हुआ है. तीन चरणों में आयोजित प्रतियोगिता को पार कर 10 छात्रों ने फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें तीसरा स्थान कोरबा शहर के पत्रकार सुवेंदु शीट के पुत्र ऋषभ शीट ने हासिल किया है. ऋषभ वर्तमान में सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स पुणे में अध्ययनरत हैं. ऋषभ अपनी स्कूल शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा से पूर्ण कर वर्तमान में पुणे से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.


युवाओं को पहचान बनाने का मौका


अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सुरक्षा ओलंपियाड एक प्रतियोगिता है. जिसका उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं की जागरूकता और कौशल को बढ़ाना है. यह विभिन्न देशों के छात्रों और स्कूली छात्रों के लिए खुला है, जो मनी लॉड्रिरंग, आतंकवाद के वित्तपोषण और सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार को रोकने की चुनौतियों और अवसरों के बारे में सीखने में रुचि रखते हैं. ओलंपियाड उन प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करने और उनका समर्थन करने में भी मदद करता है जो भविष्य में वित्तीय सुरक्षा प्रणाली के विकास में योगदान दे सकते हैं. ओलंपियाड के प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क एएमएल सीएफटी संस्थान के विश्वविद्यालयों में अधिमान्य प्रवेश के साथ-साथ विभिन्न संगठनों में इंटर्नशिप के अवसरों से लाभ मिल सकता है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पीएम मोदी ने बस्तरवासियों को दी 26 हजार करोड़ की सौगात, कहा- ‘सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की होगी जांच’