Chhattisgarh Job Fair News: कोरिया जिला गठन के बाद से ही जिला रोजगार कार्यालय मनेद्रगढ में स्थापित है. कोरिया से अलग होने के बाद मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में ही कोरिया जिले का रोजगार कार्यालय संचालित हो रहा है. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे एक पुराने रियासत कालीन जर्जर कक्ष में रोजगार कार्यालय क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सुविधा देने के लिए संचालित किया जा रहा है. 


यहां नियमित रूप से रोजगार कार्यालय संचालित नहीं होता. कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रोजगार कार्यालय की सुविधा सप्ताह में सिर्फ एक दिन के लिए ही प्रदान की गयी है. जिस कारण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को पूर्ण रूप से रोजगार कार्यालय की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिन बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पंजीयन व अन्य कार्य कराना होता है, वे आज भी मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित जिला रोजगार कार्यालय जाते है. समय के साथ आर्थिक भार भी उठाना पड़ रहा है. 


छत्तीसगढ़ सरकार निकाली है सीधी भर्ती
वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के विभिन्न पद निकाले गये है. जिसके लिए रोजगार पंजीयन कराने के लिए प्रतिदिन कोरिया जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों मनेंद्रगढ़ का सफर कर रहे है. बैकुंठपुर में संचालित रोजगार कार्यालय का लाभ नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी की परेशानी शुरू से ही बनी है, जो आज भी दूर नहीं हो पाई. यदि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नियमित रूप से रोजगार कार्यालय की सुविधा मिलती तो जिले के बेरोजगारों को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नही पड़ती. 


जर्जर कक्ष में सुविधाओं का अभाव
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर में संचालित होने वाले रोजगार कार्यालय रियासत कालीन एक छोटे से कक्ष में संचालित किया जा रहा है. जहां आवेदकों के बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है. गर्मी के इस सीजन में आवेदकों को बाहर ही इंतजार करना पड़ता है. गर्मी के इस सीजन में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है. इस तरह अव्यवस्थाओं के बीच रोजगार कार्यालय का संचालन किसी तरह से किया जा रहा है, आवेदकों की सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.


सिर्फ एक दिन खुलता है रोजगार कार्यालय
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रोजगार कार्यालय खानापूर्ति की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है. रोजगार कार्यालय नियमित रूप से नही खुलता है. संचालित रोजगार कार्यालय सप्ताह में सिर्फ एक दिवस मंगलवार को खुलता है, लेकिन एक दिन खुलने के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचते है. इस दिन जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली जाती है. इस बैठक में जिला रोजगार अधिकारी भी शामिल होते है. बैठक के बाद उन्हें स्थानीय कार्यालय में बैठने के निर्देश है, लेकिन अक्सर यह शिकायत रहती है कि अधिकारी यहां के कार्यालय में बैठते ही नहीं है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब तक चिटफंड कंपनियों के 690 डायरेक्टर्स गिरफ्तार, CM बघेल ने दिए थे कार्रवाई के आदेश