कोरिया. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus In Chhattisgarh) के मामले घट बढ रहे हैं. जिन जिलों में अचानक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या मे इजाफा हो रहा था वहां संक्रमण दर कम हुई है. लेकिन जिन जिलों मे संक्रमण की रफ्तार पिछले दिनों धीमी थी वहां अब मामले बढ़ रहे है. ऐसे में जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में जुटा हुआ है. सरगुजा संभाग अंतर्गत कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जिले के शासकीय, निजी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिए पढ़ाई और परीक्षा के संबध में गाइडलाइन जारी की है.   




ऑनलाइन चलेगी क्लास
कोरोना के बढते मामलों की वजह से जिले मे स्कूल बंद करने के आदेश तो पहले ही जारी कर दिए गए थे लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरियंट को देखते हुए DM ने शासकीय और निजी विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में स्टूडेंट्स की फिजिकल प्रजेंस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. इसके साथ ही सभी कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में करने के निर्देश दिए गए हैं.


DM ने इन संस्थानों के टीचर्स और स्टाफ टीम को एक तिहाई रोस्टर के मुताबिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि रोस्टर ड्यूटी वाले दिन शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य कालेज या महाविद्यालय से होगा और बाकी दिनों में टीचर्स टाइम टेबल के मुताबिक अपने घर से ही ऑनलाईन पढ़ाएंगे.


नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए है यह निर्देश
इसी तरह महाविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ अपना काम रोस्टर ड्यूटी के अनुसार महाविद्यालय में उपस्थित रहकर करेंगे लेकिन इसके अलावा समस्त कर्मचारी घर से ही काम में सहयोग करेंगे. कोरिया जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश मे ये कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सेमेस्टर सिस्टम वाले सभी पाठयक्रमों की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में आयोजित कराई जाएगी. इस संबध में विश्वविद्यालयों द्वारा उनकी कार्य परिषद के अनुमोदन से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जायेगें. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा बिना छुट्टी स्वीकृत कराए मुख्यालय से बाहर ना जाए.


UP Election 2022 Poll of Polls: यूपी का बड़ा ओपिनियन पोल, जानें-बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में कौन मार सकता है बाजी


Chhattisgarh: तीन आंखों के साथ जन्मी बछिया की मौत, किसान परिवार ने कहा- 'कुछ दिनों के लिए घर आए थे भगवान'