(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया से नाईट कर्फ्यू के लिए आई ये बड़ी खबर, जानिए क्या है नई गाइडलाइन
नाईट कर्फ्यू और दुकानों के संचालन के लिए जो निश्चित समय सीमा लागू किया गया था उसे समाप्त कर दिया है. जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंध से मुक्त कर दी गई हैं.
Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में कोविड-19 की वजह से लगाए नाईट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. 20 दिसंबर के बाद अचानक देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे. जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को 4 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर होने पर नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे. कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया था. इस दौरान व्यावसायिक गतिविधियां, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालन के लिए निश्चित समय-सीमा तय की गई थी. स्कूल-आंगनबाड़ी का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया था.
क्या क्या छूट दी गई
पिछले सप्ताहभर से जिले में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी पायी गयी है. जिसके बाद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नाईट कर्फ्यू और दुकानों के संचालन के लिए जो निश्चित समय सीमा लागू किया गया था उसे समाप्त कर दिया है. जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंध से मुक्त कर दी गई हैं. साथ ही उन्होंने जिले के अनुभाग बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां, चिरमिरी क्षेत्रा के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करने की शर्त पर संचालित करने की अनुमति दी है.
मामले कम हो रहे
बता दें कि कोरिया जिले में अभी 333 एक्टिव केस है. अब तक 28,348 कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिर से कोविड-19 का प्रसार ना हो इसके लिए स्वास्थ्य अमला संक्रिय होकर कार्य कर रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार टेस्टिंग की जा रही है. सर्दी, खांसी की शिकायत वाले मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन जारी है. बता दें कि कोरिया ही नहीं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी कोविड-19 के केस में कमी आ रही है. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है. जिसके फलस्वरूप अब तक राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर, कोरिया में नाईट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: