Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में विशेष संरक्षित जनजाति पंडो समाज के लोग आज भी विकास से कोसों दूर हैं. इसकी बानगी खडगंवा विकासखंड में देखने को मिला है. यहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को बीमार होने पर खाट में ढोकर अस्पताल पहुंचाया गया है. जब सरकारी अस्पताल में नहीं मिला, तो जमीन गिरवी रख कर्ज लेकर निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा. वहीं अब सोशल मीडिया पर पंडो जनजाति के बीमार मरीज को खाट पर ढोकर ले जाने के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसे देखकर हर कोई सिस्टम और सरकार को कोस रहा है.
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, खड़गवां ब्लॉक के विधायक आदर्श ग्राम कटकोना के पंडोपारा में खाट पर महिला मरीज को अस्प्ताल ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. विधायक आदर्श ग्राम में बदहाली के बीच राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र रह रहे है. वहीं एक पंडो परिवार पर ऐसी दोहरी मार पड़ी की पहले मरीज को खटिया में ढोकर पैदल ले गए और जब सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो पाया, तो निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा. जिसके लिए अपनी पुश्तैनी जमीन 20 हजार रुपए मे गिरवी रखनी पड़ी. वहीं एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा पंडो परिवार से मिलने तो पहुंचे, लेकिन मदद के नाम पर उनके भी हाथ वहां बंधे नजर आए. सड़क निर्माण की स्वीकृति होने की बात कही और स्वास्थ्य सुविधा सही करने की बात कही.
बारिश के कारण नहीं आई एंबुलेंस
पंडो जनजाति की बीमार महिला सेमरिया बाई को खाट पर ढोकर अस्पताल ले जाया गया. उक्त महिला ने बताया कि उसका निजी अस्पताल में इलाज हुआ. इसके लिए 20 हजार रुपए खर्च लगे. और पैसे खेत गिरवी रखकर मिले. कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने बताया कि कटकोना गांव में शिविर में आया था. यहां एंबुलेंस आ सकती है. बारिश के कारण नहीं आई थी. भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो. इसके अलावा गांव में पहुंचे के लिए 2.72 किलोमीटर गोल है. इसके लिए बजट में पांच करोड़ रुपए का स्वीकृति हुआ है. संभवतः जल्दी काम हो जाएगा. जिससे गांव वालों को सुविधा होगी. हम एमसीबी जिला में सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Biogas Plant: बस्तर में गोबर से बिजली बनाने की योजना फ्लॉप साबित हो रही, अधिकारियों ने साधी चुप्पी